जयपुर पुलिस 200 वाहनो पर 1000 जवानों की निकाली रैली, बीएल सोनी ने बताया लाॅकडाउन मे 1575 मुकदमा दर्ज और सोशल मीडिया दुरूपयोग 173 मुकदमा दर्ज ।

देशकादपॅणन्यूज, जयपुर रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी ;अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान राज्य में तेजी से फैल रही वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में लगाए गए लॉक डाउन व कर्फ्यू की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस अपनी पूरी भूमिका निभा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राज्य में लॉक डाउन घोषित कर धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1575 मुकदमे दर्ज कर 3 हजार 687 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 173 मुकदमे दर्ज कर 247 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।www.deshkadarpannews.com. राजस्थान जयपुर शहर करोना वायरस की महा बीमारी को रोकथाम के लिए तैयारी जयपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई हर इलाके में नाकाबंदी चेक पोस्ट इत्यादि लगा दिए गए विद्याधर नगर थाना इलाका क्षेत्र में हर तरफ नाकाबंदी और चेक पोस्ट है विद्याधर नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में शास्त्री नगर रोड पर जाने वाले रास्ते पर पुलिस विभाग यातायात की सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को वालों को चेतावनी भी दी जा रही है कि बिगर काम अपने वाहनों पर ना आए अन्यथा आपके वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जनता नहीं मान रही है फिर भी किसी ना किसी बहाने तरीके से जनता घरों से बाहर आ रही है बाबु नगर कच्ची बस्ती विद्याधर नगर स्थित में जो बसी हुई कॉलोनी है वहां के वाशिंदे किसी ना किसी तरीके से रो रो के ऊपर घूमते हुए नजर आ रहे हैं और कच्ची बस्ती के अंदर तो इतना माहौल बुरा है कि देखते ही जैसे बीड़ बहुत खतरनाक तरीके से लगी हुई है. www.deshkadarpannews.com .न्यूज़ पवन शर्मा जयपुर headline news भारत देश के महान सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना वायरस ने दिखाया दमखम शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में गुंजा राजस्थान पुलिस का सायरन महान योद्धाओं को जो आज जनता की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाते हुए नजर आ रहे हैं राजस्थान जयपुर शहर में पुलिस का सबसे बड़ा फ्लैग मार्च 200 वाहन पर सवार एक हजार से ज्यादा पुलिस का विश्वास भरो शक्ति प्रदर्शन किया गया जयपुर लॉग डॉन और कर्फ्यू के बीच सोमवार को कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने सबसे बड़ा फ्लैग मार्च निकाला गया इसमें एडिशनल कमिश्नर राजपाल लांबा, चारों जिलों के डीसीपी एडिशनल डीसीपी एसएओ निर्भया स्ववाॅड क्युआरटी, एआरटी ,एसटीएफ आरएसी हाडी, रानी, बॉर्डर होमगार्ड कमांडो टीम घुड़सवार सहित 1000 से ज्यादा पुलिस व अधिकारी शामिल हुए हैं फ्लैग मार्च रैली लगभग 200 वाहनों के इस दौरान अधिकारियों ने कर्फ्यू क्षेत्र मैं ड्यूटी कर रहे जवानों की हौसला अफजाई की लोगों को घरों में रहने के लिए अपील की उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी समय लगभग इस दौरान था दोपहर 3:00 बजे पुलिस लाइन से शुरू मार्च चांदपोल छोटी चौपड़ बड़ी चौपड़ रामगंज चौड़ा रास्ता चार दरवाजा सुभाष चौक जोरावर सिंह गेट रामगढ़ मोड़ धोबी घाट गलता गेट जेडीए रामबाग स्टेचयु चोमू हाउस सर्किल विक्रम सर्किल शाही मस्जिद से झोटवाड़ा रोड होते हुए 2 घंटे मैं पुलिस लाइन पहुंचे www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता