जयपुर पुलिस 200 वाहनो पर 1000 जवानों की निकाली रैली, बीएल सोनी ने बताया लाॅकडाउन मे 1575 मुकदमा दर्ज और सोशल मीडिया दुरूपयोग 173 मुकदमा दर्ज ।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
देशकादपॅणन्यूज, जयपुर
रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी ;अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान राज्य में तेजी से फैल रही वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में लगाए गए लॉक डाउन व कर्फ्यू की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस अपनी पूरी भूमिका निभा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राज्य में लॉक डाउन घोषित कर धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1575 मुकदमे दर्ज कर 3 हजार 687 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 173 मुकदमे दर्ज कर 247 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।www.deshkadarpannews.com. राजस्थान जयपुर शहर करोना वायरस की महा बीमारी को रोकथाम के लिए तैयारी जयपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई हर इलाके में नाकाबंदी चेक पोस्ट इत्यादि लगा दिए गए विद्याधर नगर थाना इलाका क्षेत्र में हर तरफ नाकाबंदी और चेक पोस्ट है विद्याधर नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में शास्त्री नगर रोड पर जाने वाले रास्ते पर पुलिस विभाग यातायात की सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को वालों को चेतावनी भी दी जा रही है कि बिगर काम अपने वाहनों पर ना आए अन्यथा आपके वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जनता नहीं मान रही है फिर भी किसी ना किसी बहाने तरीके से जनता घरों से बाहर आ रही है बाबु नगर कच्ची बस्ती विद्याधर नगर स्थित में जो बसी हुई कॉलोनी है वहां के वाशिंदे किसी ना किसी तरीके से रो रो के ऊपर घूमते हुए नजर आ रहे हैं और कच्ची बस्ती के अंदर तो इतना माहौल बुरा है कि देखते ही जैसे बीड़ बहुत खतरनाक तरीके से लगी हुई है. www.deshkadarpannews.com .न्यूज़ पवन शर्मा जयपुर
headline news भारत देश के महान सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना वायरस ने दिखाया दमखम शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में गुंजा राजस्थान पुलिस का सायरन महान योद्धाओं को जो आज जनता की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाते हुए नजर आ रहे हैं
राजस्थान जयपुर शहर में पुलिस का सबसे बड़ा फ्लैग मार्च 200 वाहन पर सवार एक हजार से ज्यादा पुलिस का विश्वास भरो शक्ति प्रदर्शन किया गया
जयपुर लॉग डॉन और कर्फ्यू के बीच सोमवार को कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने सबसे बड़ा फ्लैग मार्च निकाला गया इसमें एडिशनल कमिश्नर राजपाल लांबा, चारों जिलों के डीसीपी एडिशनल डीसीपी एसएओ निर्भया स्ववाॅड क्युआरटी, एआरटी ,एसटीएफ आरएसी हाडी, रानी, बॉर्डर होमगार्ड कमांडो टीम घुड़सवार सहित 1000 से ज्यादा पुलिस व अधिकारी शामिल हुए हैं फ्लैग मार्च रैली लगभग 200 वाहनों के इस दौरान अधिकारियों ने कर्फ्यू क्षेत्र मैं ड्यूटी कर रहे जवानों की हौसला अफजाई की लोगों को घरों में रहने के लिए अपील की उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी समय लगभग इस दौरान था दोपहर 3:00 बजे पुलिस लाइन से शुरू मार्च चांदपोल छोटी चौपड़ बड़ी चौपड़ रामगंज चौड़ा रास्ता चार दरवाजा सुभाष चौक जोरावर सिंह गेट रामगढ़ मोड़ धोबी घाट गलता गेट जेडीए रामबाग स्टेचयु चोमू हाउस सर्किल विक्रम सर्किल शाही मस्जिद से झोटवाड़ा रोड होते हुए 2 घंटे मैं पुलिस लाइन पहुंचे www.deshkadarpannews.com.
*रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...* *रानोली:- 24 मार्च...।* रानोली क्षेत्र में शुक्रवार को गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय प्रसिद्ध गणगौर के मेले का आगाज हुआ। यह तस्वीर रानोली के गणगौर मेले की हैं यह जिलें गणगौर का इकलौता मेला हैं जो दों दिन भरता हैं यहां गणगौर की सवारी शुक्रवार को गढ़ परिसर से निकाली गई सवारी शाम पांच बजे रानोली के गढ़ से शुरू हुई जिसका पहले पूजन किया गया उसके बाद सवारी बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए गणगौर मेला स्थल पहुंची। रानोली सरपंच ऊंकार मल सैनी ने बताया दों दिन भरेगा गणगौर का प्रसिद्ध मेला, पानी,बिजली की व्यवस्था पंचायत प्रसाशन की तरफ से की गई हैं सरपंच ने बताया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंचायत के कार्यकर्ता भी अलग अलग जगह मौजूद रहेंगे साथ ही पंचायत प्रसाशन की और से मेले में करीब 16 सीसीटीवी कैमरे भी लगाऐं गए जिनका कंट्रोल रूम पंचायत भवन में रहेगा हर एक गतिविधि पर पंचायत प्रसाशन की नजर रहेंगी। वहीं रानोली थानाअधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया सीओ ग्रामीण नरेंद्र कुमार ने भी मेले की व्यवस्थ...
मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश वाराणासी 27 नवम्बर(पीएमए) प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में अनुमानित श्रद्धालुओं के दृष्टिगत मेला में आनेवाले यात्रियों की सुगमता,सुरक्षा एवं समुचित सुविधाएं प्रदान करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव मंडलीय अधिकारियों के साथ निरन्तर निरीक्षण कर रहें जिससे श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की परेशानी न हो । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड की संरक्षा एवं परिचलनिक गति का परीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ स्पेशल गाड़ियों के प्रबंधन एवं समुचित यात्री सुविधा प्रदान करने हेतु झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने प्रयागराज रामब...
टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता मऊ 31 जुलाई (पी एम ए)।(पीएमए) आजमगढ़ से पहुंची टीएसी की टीम ने रविवार को त्वरित आर्थिक विकास मत योजना के तहत नवनिर्मित शहीद रोड से करिमाबाद होते हुए इंदारा माइनर तक लम्बाई 680 मीटर एक करोड़ की लागत से सीसी रोड बन रहा था। मार्ग की गुणवत्ता परखी। उक्त मार्ग के निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायत जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल ने मण्डलायुक्त आजमगढ़ से की गई थी। टेक्नीकल आडिट सेल (टीएसी) के मंडलीय प्राविधिक परीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को कुछ स्थानों पर सड़क की खोदाई कर भस्सी की मात्रा, गिट्टी तथा ईट व नाली में लगे सीमेंट नाली की साइज आदि की गहनता से जांच की।मंडलायुक्त अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में इंदारा के करिमाबाद गांव में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। आरोप था की रोड निर्माण में पूरी तरह अनियमितता की जा रही है। आरसीसी की मोटाई 6 इंच होनी चाहिए लेकिन 5 इंच कही 5.5 इंच, 5.75 इंच ढलाई हो रही थी। नाली में सेमा ईटा लगाया जा रहा था। मानक के विपरीत सेमा ईंट व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रकार ठेकेदार...
Comments
Post a Comment