जयपुर पुलिस 200 वाहनो पर 1000 जवानों की निकाली रैली, बीएल सोनी ने बताया लाॅकडाउन मे 1575 मुकदमा दर्ज और सोशल मीडिया दुरूपयोग 173 मुकदमा दर्ज ।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
देशकादपॅणन्यूज, जयपुर
रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी ;अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान राज्य में तेजी से फैल रही वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में लगाए गए लॉक डाउन व कर्फ्यू की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस अपनी पूरी भूमिका निभा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राज्य में लॉक डाउन घोषित कर धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1575 मुकदमे दर्ज कर 3 हजार 687 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 173 मुकदमे दर्ज कर 247 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।www.deshkadarpannews.com. राजस्थान जयपुर शहर करोना वायरस की महा बीमारी को रोकथाम के लिए तैयारी जयपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई हर इलाके में नाकाबंदी चेक पोस्ट इत्यादि लगा दिए गए विद्याधर नगर थाना इलाका क्षेत्र में हर तरफ नाकाबंदी और चेक पोस्ट है विद्याधर नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में शास्त्री नगर रोड पर जाने वाले रास्ते पर पुलिस विभाग यातायात की सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को वालों को चेतावनी भी दी जा रही है कि बिगर काम अपने वाहनों पर ना आए अन्यथा आपके वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जनता नहीं मान रही है फिर भी किसी ना किसी बहाने तरीके से जनता घरों से बाहर आ रही है बाबु नगर कच्ची बस्ती विद्याधर नगर स्थित में जो बसी हुई कॉलोनी है वहां के वाशिंदे किसी ना किसी तरीके से रो रो के ऊपर घूमते हुए नजर आ रहे हैं और कच्ची बस्ती के अंदर तो इतना माहौल बुरा है कि देखते ही जैसे बीड़ बहुत खतरनाक तरीके से लगी हुई है. www.deshkadarpannews.com .न्यूज़ पवन शर्मा जयपुर
headline news भारत देश के महान सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना वायरस ने दिखाया दमखम शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में गुंजा राजस्थान पुलिस का सायरन महान योद्धाओं को जो आज जनता की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाते हुए नजर आ रहे हैं
राजस्थान जयपुर शहर में पुलिस का सबसे बड़ा फ्लैग मार्च 200 वाहन पर सवार एक हजार से ज्यादा पुलिस का विश्वास भरो शक्ति प्रदर्शन किया गया
जयपुर लॉग डॉन और कर्फ्यू के बीच सोमवार को कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने सबसे बड़ा फ्लैग मार्च निकाला गया इसमें एडिशनल कमिश्नर राजपाल लांबा, चारों जिलों के डीसीपी एडिशनल डीसीपी एसएओ निर्भया स्ववाॅड क्युआरटी, एआरटी ,एसटीएफ आरएसी हाडी, रानी, बॉर्डर होमगार्ड कमांडो टीम घुड़सवार सहित 1000 से ज्यादा पुलिस व अधिकारी शामिल हुए हैं फ्लैग मार्च रैली लगभग 200 वाहनों के इस दौरान अधिकारियों ने कर्फ्यू क्षेत्र मैं ड्यूटी कर रहे जवानों की हौसला अफजाई की लोगों को घरों में रहने के लिए अपील की उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी समय लगभग इस दौरान था दोपहर 3:00 बजे पुलिस लाइन से शुरू मार्च चांदपोल छोटी चौपड़ बड़ी चौपड़ रामगंज चौड़ा रास्ता चार दरवाजा सुभाष चौक जोरावर सिंह गेट रामगढ़ मोड़ धोबी घाट गलता गेट जेडीए रामबाग स्टेचयु चोमू हाउस सर्किल विक्रम सर्किल शाही मस्जिद से झोटवाड़ा रोड होते हुए 2 घंटे मैं पुलिस लाइन पहुंचे www.deshkadarpannews.com.
जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़** जयपुर, 5 जून 2025: जयपुर के खातीपुरा क्षेत्र में शिव विहार कॉलोनी की रहने वाली 50 वर्षीय सोना सिंह अपने बेटे सत्यप्रकाश जाटव की आत्महत्या से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने अपने बेटे की पत्नी सोनू, सोनू की सहेली संजू स्वामी और बगरू निवासी अनिल खटिक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए वैशाली नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत एफआईआर (संख्या 142/2025) दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। **घटना का विवरण**: 3 मई 2025 की रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच, सत्यप्रकाश जाटव ने अपने किराए के कमरे में छत के पंखे से ओढ़नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां सोना सिंह के अनुसार, सत्यप्रकाश ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने सोनू, अनिल खटिक और संजू स्वामी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात कही। सत्यप्रकाश, जो पेश...
जनसंख्या नियंत्रण पर पीएम मोदी के बयान के बाद शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक हिस्से पर साधा निशाना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर निशाना साधा। शिव सेना ने मोदी सरकार के कामकाजों की तारीफ की । शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर साधा निशाना कहा- अल्पसंख्यक समुदाय का एक तबका जनसंख्या वृद्धि का महत्व नहीं समझता पीएम मोदी ने दिया था जनसंख्या नियंत्रण पर जोर मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर निशाना साधा. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के रुख का स्वागत किया और कहा कि इसे जन आंदोलन बनना चाहिए. शिवसेना ने प्रधानमंत्री द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में दिए गए संदेश का समर्थन किया वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आर...
*लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -* लखनऊ : ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण लखनऊ कोर्ट परिसर से ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। कैसरबाग कोर्ट परिसर में बुधवार को माफिया मुख्तार के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में एक बच्ची, पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने लगे। हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर बहुत पीटा था। वहीं, लखनऊ कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं में इस हत्याकांड के बाद आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद पुलिसबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी संजीव जीवा का नाम आया था। *पश्चिम यूपी का था कुख्यात गैंगस्टर* पेशी के लिए संजीव को कोर्ट में लाया गया था। गोली कांड में पांच लोगों की घायल होने की भी खबर है। संजीव महेश्वरी जीवा पश्चिम यूपी का कुख्यात गैंगस्टर था। पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ा लिया, बाकी इसके साथी फरार है। घायल अवस्था में हमलावर को पुलिस अस्पताल ले गई। हत्यारे की पहचान विजय यादव पुत्र श्...
Comments
Post a Comment