राजस्थान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने जयपुर कांग्रेस पर लगाये आरोप ।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
www.deshkadarpannews.com. (देशकादपॅण.न्यूज); संकट की घड़ी में भी भेदभाव कर रही है सरकार - भाजपा
राहत सामग्री वितरण में अनिमियताओं को लेकर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मिला जयपुर कलेक्टर से
जयपुर , 7 अप्रेल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज जयपुर कलेक्टर से मिलकर राहत सामग्री पहुँचाने में हो रहे भेदभाव पर नाराज़गी प्रगट की ।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद रामचरण बोहरा , विधायक कालीचरण सराफ़, नरपत सिंह राजवी , अशोक लाहोटी , पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी , पूर्व विधायक अशोक परनामी, कैलाश वर्मा ने ज़िला कलेक्टर को कहा की आपदा की इस घड़ी में भी राहत सामग्री वितरण में प्रशासन भेदभाव कर रहा है , कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा बताए गए स्थानों और लोगों को ही वितरण हो रहा है ।
भाजपा नेताओं ने कहा की लाकडाउन के दो सप्ताह बीत चुके है , लेकिन जयपुर में अधिकतर स्थानों पर ज़रूरत मंद लोगों तक राशन सामग्री नहीं पहुँची है , यहाँ तक की राशन की दुकानों से भी राशन नहीं मिल रहा है । जयपुर में राधास्वामी सत्संग , इस्कान, अक्षयपात्र , अमरापुर जैसी बड़ी सामाजिक संस्थाएँ ज़रूरतमंद लोगों के लिए प्रतिदिन 2 लाख भोजन पैकेट बना कर प्रशासन को देती है , प्रशासन उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सौंप देता है , जिससे वो ज़रूरतमंद लोगों तक नहीं पहुँच पाते है ।
भाजपा नेताओं ने कहा की ऐसे मुश्किल समय में जबकि सब राजनैतिक दल सरकार के साथ खड़े है , उस समय में प्रशासन का कांग्रेसीकरण हो रहा है , जो बेहद निंदनीय है । कल कलेक्टर द्वारा बुलाई गई मीटिंग में भी केवल कांग्रेस के विधायकों को बुलाया गया , भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधी चाहे सांसद हो या विधायक उनको इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया , इससे बड़ा भेदभाव का उदाहरण और क्या हो सकता है ।
विधायक अशोक लाहोटी ने कलेक्टर जो एक सूची सौंपी जिसमें एसडीएम साँगानेर ने राहत सामग्री वितरण करने वाले अधिकारियों की सूची में ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का नाम डाल दिया ।
भाजपा नेताओं ने कलेक्टर से कहा की जयपुर के हर ज़रूरतमंद नागरिक को बिना भेदभाव राहत सामग्री का वितरण हो ये वो सुनीश्चित करें । Deshkadarpannews.(जय क्लब ने पीएम केयर फ़ंड में दी 5 लाख एक हज़ार की राशी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ड़ा.सतीश पूनियाँ को सौंपा चेक
प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से अब तक पीएम केयर में गई 5 करोड़ से अधिक की राशी
जयपुर 7 अप्रेल , जयक्लब के सचिव सीए सतीश सरीन और कोषाध्यक्ष ड़ा. सुरेन्द्र काला ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ड़ा. सतीश पूनियाँ से मिलकर उन्हें पीएम केयर फ़ंड के लिए जयक्लब के सदस्यों से इकट्ठा की गई 5 लाख एक हज़ार रुपए की राशी का चेक सौंपा ।
ड़ा. सतीश पूनियाँ ने उनका आभार जताते हुए कहा की संकट की इस घड़ी में लोग बढ़ चढ़ कर पीएम केयर फ़ंड में सहयोग राशी दे रहे है , ये अनुकरणीय है ।
ड़ा. पूनियाँ ने भाजपा कार्यकर्ताओं की इस बात के लिए सराहना की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से अब- तक 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशी पीएम केयर में जा चुकी है । उदयपुर और बालोतरा से एक-एक करोड़ , जोधपुर शहर जिले से 75 लाख , जयपुर से 50 लाख रुपए की राशी पीएम केयर में भेजी जा चुकी है । इस वैश्विक महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में पार्टी के कार्यकर्ता खुद भी सहयोग कर रहे है और लोगों को प्रेरित भी कर रहे है ।
ड़ा. पूनियाँ ने कहा की कोरोना वायरस जैसी आपदा में प्रदेश का कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब तक 15 लाख 11 हज़ार से अधिक परिवारों को सुखी खाद्य सामग्री के किट बाँटे है , जिनमें आटा, दाल , तेल , चीनी , नमक जैसी ज़रूरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में है । पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की और से 599 कमिनयूटी किचन संचालित की जा रही है , जिसमें प्रतिदिन 4 लाख से अधिक भोजन पैकेट बनाकर ज़रूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे है ।
भाजपा के सभी जनप्रतिनिधी , सांसद , विधायक , पदाधिकारी पुरी तरह से राहत सामग्री वितरण में लगे है ।जयपुर सुरेन्द्र कुमार सोनी) हमारे संवाददाता ने बताया कि जयपुर में लोक डाउन के मद्देनजर जयपुर के पूर्व मैं प्रशासनिक व्यवस्था में लगे हुए आरपीएस अधिकारी सज्जन सिंह व आर पी एस अधिकारी रितेश कुमावत से गश्त के दौरान मौके पर जाकर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बारे में जाना तो पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम जनता के लिए लॉक डाउन के मद्देनजर पूरी व्यवस्था को निभाए हुए हैं जिससे जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो
खबर आ रही है जयपुर से हमारे संवाददाता ने बताया कि मानवता के धर्म को निभाते हुए कुछ लोग गरीबों व भूखे लोगों को समय-समय पर राशन व खाने का सामान व तैयार खाना उपलब्ध करवा रहे हैं मानवता का कार्य करने वाले लोगों ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मुख्य सचेतक विधानसभा महेश जोशी को मौके पर बुलाकर खाना बांटने वाले व खाना बनाने में सहयोग करने वाले लोगों से मिलवाया तब हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर विधायक महेश जोशी से कोरोनावायरस रूपी महामारी के संदर्भ में लोगों के लिए किए गए सहयोग के बारे में जाना। जयपुर से हमारे संवाददाता ने बताया कि सरकार की तरफ से ब्रह्मपुरी थाने के जैसिंगपुराखोर मे j d a फ्लैट मे कच्ची बस्ती से आये लोगो को व अशोक नगर व आस पास की कालोनी मे बसें गरीब लोगो को पुलिस घर घर जाकर खाने के पैकेट बांट रही है जहा पर हजारों लोग रहते है ये खाकी वर्दी अपना घर परिवार भूल कर हर गली मोहल्ले चौराहे पर अपनी परवाह किए बिना गरीब अमीर का भेदभाव रखे बिना रात दिन कोरोना की लड़ाई मे डाक्टर के बाद सबसे बड़े योद्धा है इनको लोगो का गुस्सा व गालिया सुनते हुए भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे है। जैसिंगपुराखोर जयपुर मे Nspr टीम बिल्डर भाइयो व सैनी कालोनी, रामनगर व अन्य कालोनी के सदस्यों द्वारा मिलकर korona की महामारी मे कोइ भूखा न रहे इसलिए पूरी सब्जी चावल खिचड़ी का भोजन दो टाइम सारदा सोसाइटी सीमेंट गोदाम के मजदूर कॉलोनी रामनगर सैनी कॉलोनी अमर नाथ कॉलोनी जोगियों की ढाणी लक्समी नगर व अन्य कॉलोनी के मजदूर जो यूपी बिहार मप्र के मुस्लिम हिन्दू भाइयो के परिवार के लोगो के घर घर जाकर दे रहे है खाना बनाने मे पूरी तरह साफ सफाई व सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखा गया है व सोसाइटी की महिलाओ भाइयो ने मिल कर इस मिशन मे कंधे से कन्धा मिला कर साथ भड़ चढ़ कर साथ दे रहे है व korana mahamRi को हराने मे देश व प्रदेश का साथ दे रहे है कोरोना सहायता समिति के लोग सुनील गुप्ता (गुप्ता फाइनेंस कंपनी) बिल्डर दीपक जी व अन्य कई लोग इस मानवता के धर्म को बखूबी निभा रहे है। ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की जयपुर में मुंह आकृतियों में सख्ती दिखाते हुए निर्भया स्क्वायर की 80 महिला पुलिसकर्मियों का फ्लैग मार्च किया गया जयपुर के पुण्य कर्म क्षेत्र में निर्भय स्क्वायर की 80 महिला पुलिसकर्मियों ने 40 बाइकों से चारकोप छोटी चौपड़ बड़ी चौपड़ फ्लैग मार्च किया जयपुर परकोटे में इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी तरह के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया एनएसपीआर की टीम ने जयपुर की चारदीवारी मैं लगे कर्फ्यू का जब रियल चेक किया तो सामने आया कि पुलिस महाकाव्य में शक्ति से कृति की पालना करवा रही है वह पुलिस पर को टीम में हर गली गली में निगरानी भी कर रही है लगभग पूर्वोत्तर के प्रति इलाके में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। www.deshkadarpannews.com.
जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़** जयपुर, 5 जून 2025: जयपुर के खातीपुरा क्षेत्र में शिव विहार कॉलोनी की रहने वाली 50 वर्षीय सोना सिंह अपने बेटे सत्यप्रकाश जाटव की आत्महत्या से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने अपने बेटे की पत्नी सोनू, सोनू की सहेली संजू स्वामी और बगरू निवासी अनिल खटिक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए वैशाली नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत एफआईआर (संख्या 142/2025) दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। **घटना का विवरण**: 3 मई 2025 की रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच, सत्यप्रकाश जाटव ने अपने किराए के कमरे में छत के पंखे से ओढ़नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां सोना सिंह के अनुसार, सत्यप्रकाश ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने सोनू, अनिल खटिक और संजू स्वामी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात कही। सत्यप्रकाश, जो पेश...
जनसंख्या नियंत्रण पर पीएम मोदी के बयान के बाद शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक हिस्से पर साधा निशाना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर निशाना साधा। शिव सेना ने मोदी सरकार के कामकाजों की तारीफ की । शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर साधा निशाना कहा- अल्पसंख्यक समुदाय का एक तबका जनसंख्या वृद्धि का महत्व नहीं समझता पीएम मोदी ने दिया था जनसंख्या नियंत्रण पर जोर मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर निशाना साधा. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के रुख का स्वागत किया और कहा कि इसे जन आंदोलन बनना चाहिए. शिवसेना ने प्रधानमंत्री द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में दिए गए संदेश का समर्थन किया वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आर...
*लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -* लखनऊ : ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण लखनऊ कोर्ट परिसर से ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। कैसरबाग कोर्ट परिसर में बुधवार को माफिया मुख्तार के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में एक बच्ची, पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने लगे। हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर बहुत पीटा था। वहीं, लखनऊ कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं में इस हत्याकांड के बाद आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद पुलिसबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी संजीव जीवा का नाम आया था। *पश्चिम यूपी का था कुख्यात गैंगस्टर* पेशी के लिए संजीव को कोर्ट में लाया गया था। गोली कांड में पांच लोगों की घायल होने की भी खबर है। संजीव महेश्वरी जीवा पश्चिम यूपी का कुख्यात गैंगस्टर था। पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ा लिया, बाकी इसके साथी फरार है। घायल अवस्था में हमलावर को पुलिस अस्पताल ले गई। हत्यारे की पहचान विजय यादव पुत्र श्...
Comments
Post a Comment