विहार वैशाली जिला नागरिक परिषद के अध्यक्ष केदार प्रशाद ने कोरोना महामारी में भीक्षाटन किया ।


www. Deshkadarpannews.com.    
रिपोर्ट- नरेन्द्र कुमार सिंह, भगवानपुर, वैशाली।। ---------------------------------------- वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव द्वारा भिक्षाटन कर जमा किये गये अनाज आदि सहायता राशि सोमवार को हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस एवं लालगंज विधायक राजकुमार साह को भगवानपुर पोस्ट ऑफिस द्वारा पार्सल कर दिया गया। श्री यादव ने कहा कि हमारे सांंसद और विधायक बेहद गरीब हो गये हैं,एक आम लोग इस कोरोना महामारी जैैसी त्रासदी मे लोगों की मदद मे लगे हैंं।लेकिन स्थानीय सांंसद और विधायक क्षेत्र की आम जनता की आजतक सुधि नही लिये।सहायता और सहयोग को तो दूर की बात है,इनलोगों ने अपने क्षेत्र कि जनता का हालचाल भी नहीं पुुुछा।श्री यादव ने कहा कि उन्हें जनता की ओर से ही भिक्षाटन कर जमा किये गये आटा, चावल, टमाटर, नमक आदि पार्सल कर दिया गया है। श्री यादव ने आम जनता को सचेत करते हुए कहा कि ऐसे करोड़पति नेेेता जनता का वोट लेकर अरबपति बनने आते हैं ।वो आम जनता का सेेवक कभी नहीं बन सकते।...रिपोर्ट--नरेन्द्र कुमार सिंह, भगवानपुर, वैशाली। www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*