भाजपा M LA अशोक लाहोटी और उनकी टीम द्वारा स॔गानेर मैं सेनिटाइज किया गया और ऊॅ बन्ना संघ द्वारा झोटवाडा में भोजन ,मास्क वितरण ,दिगम्बर जैन मंदिर द्वारा भोजन वितरण किया गया ।

देशकादपॅण.न्यूज, जय श्री ॐ बन्ना सा भक्त मण्डल राजस्थान परिवार के *जयपुर जिला उपाध्यक्ष जयदीप सिंह शेखावत* ने बताया कि जयपुर के झोटवाड़ा में मास्क व भोजन पैकिट महिला टीम व पुरुष टीम द्वारा जिस में समस्त क्षेत्र में मास्क बाटे गए मौजूद रेणु कवर ,अंजू मीणा, सन्तोष त्रिवेदी, संतोष मीणा,जानवी,राधा,मंजू कवर अनूप त्रिवेदी, समीर त्रिवेदी,जयदीप,B. S गुप्ता मौजूद रहे। देशकादपॅण,न्यूज, ( पवन शर्मा) राजस्थान जयपुर शहर में शांति नगर क्षेत्र गोपालपुरा बाईपास दिगंबर जैन मंदिर त्रिवेणी नगर द्वारा गरीब मजदूर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरित किया गया अध्यक्ष महोदय सुरेश शेट्टी ने बताया कि हमारे मित्र गण और सभी के सहयोग से हमके वितरित कर रहे हैं जिनका नाम इस प्रकार से है जय वशिष्ठ टीम कमल जी कुमार जैन हरीश कुमार जैन टीकम चंद डोलिया के द्वारा आज खाने के पैकेट दिए गए । देशकादपॅण.न्यूज, राजस्थान जयपुर शहर के भारतीय जनता पार्टी रिद्धि सिद्धि मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान मूल सिंह जी बांकावता जी ने घर-घर जाकर दिए बांटे गए और इसी दौरान प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नए कहा था कि आज रात 9:00 बज 9 मिनट के लिए अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर कर दीप प्रज्वलित किया जाए । देशकादपॅण.न्यूज, (पवन शर्मा )राजस्थान जयपुर शहर में थाना शिप्रापथ क्षेत्र गायत्री नगर बी में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय एमएलए अशोक लाहोटी जी के नेतृत्व में रिद्धि सिद्धि मंडल के पूर्व श्री मूल सिंह जी बाकावत एवं वार्ड अध्यक्ष श्री भगवान जी और उनकी टीम ने सांगानेर क्षेत्र के हर वार्ड में सैनिटाइज का काम कराया गया इसी दौरान मूल सिंह बाकावत जी ने बताया हमारी टीम और हमारे संयोजक ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से सांगानेर क्षेत्र के हर वार्ड में और सैनिटाइज का कार्य संपन्न किया और गरीब मजदूर बेसहारा के लिए खाने पानी की व्यवस्था भी की गई और किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत है तो अध्यक्ष रिद्धि-सिद्धि मंडल पूर्व श्री मूल सिंह जी बाकावत से सीधी बात कर सकते हैं से सीधी कांटेक्ट कर सकते हैं 24 घंटे के अंदर किसी भी प्रकार की परेशानी होगी उसको सॉल्व कर दिया जाएगा कांटेक्ट नंबर मूल सिंह जी बाकावत.mo.9460310854 ward sanyojak श्री भगवान जी कांटेक्ट नंबर 8619077311 www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता