Posts

भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पयॅटकों को उनके घर तक जाने कि मिली छुट ।

  www.deshkadarpannews.com.    भारत सरकार के द्वारा प्रवासी मज़दूरों, छात्रों और पर्यटकों को उनके घरों तक जाने की मिली छूट का स्वागत - डा.पूनियाँ* *मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,दूसरे राज्यों में फँसे राजस्थानियों को तुरंत लाने की करे व्यवस्था -डा.पूनियाँ* जयपुर, 29 अप्रेल , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने केंद्रिय गृह मंत्रालय द्वारा लाक़डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फँसे मज़दूरों , छात्रों और पर्यटकों को उनके घरों तक जाने की दी गई छूट का स्वागत किया है ।साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है की वो केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश की अनुपालना करते हुए अन्य राज्यों में फँसे राजस्थानियों को उनके घर तक लाने की व्यवस्था करें। पूनियाँ ने कहा की अब राज्य इसके लिए नोडल आफिसर तय करेंगे जो आपसी सहमति से लाने ले जाने का प्रोटोकाल तय करेंगे । बहुत सारे राजस्थानी प्रवासी दूसरे राज्यों में फँसे हुए थे और दूसरे राज्यों के लोग राजस्थान में भी फँसे हुए थे ।प्रदेश भाजपा की नियमित ब्रिफिंग में ये माँग भारत सरकार तक पहुँचाई गई थी की इन्ह...

करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाले फिल्मी सितारा ऋषि कपूर का निधन।

Image
www.deshkadarpannews.com.         करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर जी आज सुबह सभी को अलविदा कहे गए फिल्मी सितारों ऋषि कपूर जी का अंतिम संस्कार विधि विधान ओं के साथ किया गया और लोक डाउन नियमों का पालनो को ध्यान में रखते हुए होगा जसवीर अब ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हॉस्पिटल से मोक्ष धाम के लिए रवाना किया गया ऋषि कपूर के पार्थिव शरीर को लेकर जा रहा था लोकदल और सोशल डिस्टेंस के वजह से अंतिम संस्कार में अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी गई है ऋषि कपूर जी की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी जिसके बाद वही पंचतत्व मैं विलीन हो जाएंगे दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस ने जारी किया पास ऋषि कपूर के निधन के बाद दिल्ली पुलिस ने बेटी की रिहिमा कपूर को सहित 5 लोगों के पास जारी है दिल्ली से मुंबई बाय रोड जाएंगे। बताया जा रहा है कि लगभग 16 से 20 घंटे लगेंगे दिल्ली से मुंबई तक की सफर। www.deshkadarpannews.com.

लाॅकडाउन में गुटका जदाॅ के दाम आसमान छु रहे ऐसे में महुआ से हिनडोन जा रहा ट्रक पकड़ा गया जिसमें मिला गुटका जदाॅ ।

www.deshkadarpannews.com.      पवन शर्मा शराब का कारोबार तो अवैध तरीके से चल रहा था इसी दौरान अवैध तरीके से ट्रकों के अंदर सूखा मेवा बताकर गुटखा से भरा ट्रक बी तस्करी का नया एक साधन बन चुका है जार राजस्थान में बीड़ी गुटखा सिगरेट इत्यादि बंद कर दी गई है इसी दौरान गुटखा व्यापारियों ने नया तरीका निकाल ही लिया पुलिस विभाग के हत्थे चढ़े ट्रक वाले में गुटखा ला रहा ट्रक जब्त,चालक व परिचालक गिरफ्तार हिण्डौन सिटी।लॉक डाउन में प्रतिबंधित किये गए गुटखा ओर जर्दा ला रहे एक ट्रक को आज नई मंडी पुलिस ने कार्यवाही कर जब्त कर लिया और ट्रक के चालक ओर परिचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।इस कार्यवाही में नई मंडी थाना अधिकारी रामरूप मीना व रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक जगदीश शर्मा की टीम का सहयोग रहा।थाना अधिकारी के अनुसार आज सुबह गश्त के दौरान महू की तरफ से हिण्डौन आ रहे ट्रक में गुटखा, जर्दा होने की सूचना मिली जिसके बाद नाकाबन्दी कर क्यारदा गांव पर ट्रक को रोक कर जांच की जिसमें पॉलीथिन ओर गुटखा बरामद हुए वही सूखे मेवे में मुनक्का, दाख के कार्टून भी थे।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर नई मंडी थाने ले ...

महेंद्रसिंह धोनी का चालान काटने वाले नए एसपी कातिॅक एस ने सम्भाला हजारीबाग का लाॅकडाउन।

Image
https://youtu.be/xaUV86AnB4o देशकादपॅण.न्यूज, ( हजारीबाग) हजारीबाग के नए एसपी बने कार्तिक एस ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाना मानवता के हित में काम करना बड़ी चुनौती है इसे अमल में लाते हुए लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हमारी पहली प्राथमिकता होगी इसके अलावा क्राइम कंट्रोल ,नक्सल उन्मूलन पर भी हमारा प्रयास होगा । एसपी कार्तिके एस सराइकेला- खरसावा से स्थानांतरित होकर हजारीबाग आए हैं । वह 2010 बैच के आईपीएस है उन्हें हजारीबाग में भी आईपीएस का प्रशिक्षण लिया था तब हजारीबाग एसपी पंकज कंबोज है जिस कारण हजारीबाग के भूगोल से संबंधित हालात से वो रूबरू हैं । जिसके कारण हजारीबाग में अपराध और नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई में हजारीबाग को समझने की जरूरत उन्हें नहीं पड़ेगी वह जमशेदपुर के सिटी एसपी ,लोहरदगा एसपी, बोकारो एसपी रहे हैं । एसपी कार्तिक एस जब रांची के ट्रैफिक एसपी थे तब उन्होंने नए महेंद्र सिंह धोनी का ट्रैफिक चालान काटा था उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते ₹450 का जुर्माना भी लगाया था । 8 अप्रैल 2015 को धोनी अपनी विंटे...

जयपुर पुलिस 200 वाहनो पर 1000 जवानों की निकाली रैली, बीएल सोनी ने बताया लाॅकडाउन मे 1575 मुकदमा दर्ज और सोशल मीडिया दुरूपयोग 173 मुकदमा दर्ज ।

Image
देशकादपॅणन्यूज, जयपुर रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी ;अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान राज्य में तेजी से फैल रही वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में लगाए गए लॉक डाउन व कर्फ्यू की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस अपनी पूरी भूमिका निभा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राज्य में लॉक डाउन घोषित कर धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1575 मुकदमे दर्ज कर 3 हजार 687 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 173 मुकदमे दर्ज कर 247 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।www.deshkadarpannews.com. राजस्थान जयपुर शहर करोना वायरस की महा बीमारी को रोकथाम के लिए तैयारी जयपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई हर इलाके में नाकाबंदी चेक पोस्ट इत्यादि लगा दिए गए विद्याधर नगर थाना इलाका क्षेत्र मे...

विहार के वैशाली मेरा लालुप्रसाद यादव कि रिहाई में केदार प्रसाद यादव का भुख हड़ताल ।

Image
www.deshkadarpannews.com. देशकादपॅणन्यूज, (नरेन्द्र कुमार सिंह, वैशाली), बिहार। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए भगवानपुर प्रखंड के कीरतपुर राजाराम गांव मे मंगलवार को राजद नेेेता केदार प्रसाद यादव अपने साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।श्री यादव का कहना है कि लालू जी रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।वहां कोरोना के दर्जनों मरीजों का भी इलाज चल रहा है।ऐसे मे लालू यादव जी को भी उक्त बीमारी होने का खतरा है।इसीलिए श्री यादव की अविलम्ब रिहाई की मांग की जा रही है। राजद नेेेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का भी गाइडलाइन है कि 70 साल से ऊपर के कैदी जो कई बीमारी से ग्रसित हैं, उनकी रिहाई किया जा सकता है।उसके बावजूद केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा मनमानी कि जा रही है।उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव जी कि अबिलम्ब रिहाई नही कि जाती है तो वे देश व्यापी आन्दोलन शुरू करेंगे।..रिपोर्ट--नरेन्द्र कुमार सिंह, भगवानपुर, वैशाली। www.deshkadarpannews.com.

आमेर विधानसभा मे 28 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगी सड़क ।

Image
www.deshkadarpannews.com. आमेर विधानसभा में 28 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगी सड़क पीएमजेवाई से पांच सड़को का होंगा पुनरुद्धार तथा 16 सड़को का होंगा पीएमजेवाई ओर आरडीएफ से होंगा नवीनीकरण आमजन की राह होंगी सुगम पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा के प्रयास रंग लाये अब ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी सुविधा* बिलोंची आमेर विधानसभा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा के अथक प्रयासों से उपमुख्यमंत्री सार्वजिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट एवं राज्य सरकार द्वारा आमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों के पुनः निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए ₹28 करोड़ 62 लाख रुपए स्वीकृत किये गये क्षेत्र की इन खस्ताहाल सड़को से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना उठाना पड़ता था इन सड़को के पुनरुद्धार ओर नवीनीकरण को लेकर आमेर विधायक प्रत्याशी प्रशान्त सहदेव शर्मा को क्षेत्रवासियो ने ज्ञापन देकर अगवत करवाया था पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा ने बताया कि आमेर उपखंड की इन सड़कों की हालत खस्ताहाल थी इन सड़को पर रोज राहीगर गिरकर चोटिल होते थे अब इन सड़कों के पुनरुद्धार ओर नवीनीकरण से...