Posts

विश्व दिव्यांग दिवस पर नृत्य गायन व ट्राईसाइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित.

Image
www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ फिरोजाबाद;   संवाददाता सुनील निषाद;  नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा किया गया आयोजन सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन एवं नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काट किया शुभारम्भ* मनाया गया देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिवस फिरोजाबाद-विश्व दिव्यांग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान में श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा एक नृत्य गायन एवं ट्राइसाइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांग दिवस के साथ देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर एवं प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि आज विश्व विकलांग दिवस पर श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति के तत्वावधान में नृत्य गायन एवं ट्राइसाइकिल दौड़ का आयोजन किया गया। बताया कि इस कार्यक्रम में बहुत ही उम्दा, उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी ...

फिरोजाबाद ;खेत में किसान को गोली मारकर की हत्या

www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद खबर खेत में किसान की गोली मार कर हत्या के मामले में हुआ खुलासा आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मामले में 3 अभियुक्तो की हुई गिरफ्तारी एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हत्यारोपियों के कब्जे से दो अबैध देशी पिस्टल भी बरामद 28 नवम्बर को दिन दहाड़े ग्राम पंचायत जमीन पर कब्जे को लेकर हुई थी हत्या पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने दी मामले की जानकारी थाना एका के देवा गाँव का था मामला

फतेहाबाद पुलिस ने तीन शातिर चोर दबोचे एक ऑटो टेम्पो,3200 रुपये दो जोड़ी पायजेव व सात टाटा नमक के कट्टे वरामद .

www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ आगरा; । संसू,फतेहाबादः विगत बुधवार की रात्रि फतेहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने वताया कि उपनिरीक्षक दीपक चौहान ,विपिन तेवतिया पुलिस बल के साथ फतेहाबाद फिरोजाबाद रोड पर शंकपुर घाट पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी  फतेहाबाद की तरफ एक  ऑटो टैम्पो फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर ऑटो टेम्पो चालक  मोड़कर पीछे की तरफ जाने लगे लगा।शक होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ऑटो टेम्पो को पकड़  लिया गया।ऑटो टेम्पो में बैठे तीनो लोगो की पुलिस द्वारा  दबोच लिया गया।  पुलिस तीनो लोगो की तलाशी लेने पर  3200 रुपये दो जोड़ी पायजेव व 7 टाटा नमक के कट्टे बरामद किए गए ।पुलिस  पकड़े लोगो से नाम पता पूछने पर अपने नाम सनी पुत्र गुड्डू,रिंकू पुत्र माता दीन निवासी गण आशावाद होम नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद   व राजू पुत्र  विशम्बर निवासी आशावाद नलकूप कॉलनी के पीछे थाना रसूलपुर फिरोजाबाद बताया । पुलिस द्वारा एक ऑटो 32 रुपये व दो जोड़ी पायजेव ,7 टाटा नमक के कट्टे वरामद  कि...

कौलारा कला गौशाला मे ग्रामीणों ने बेसहारा गौवंशो को किया बंद गौशाला के गेट पर डाला ताला.

Image
www.deshkadarpan.com.         देश  का दर्पण न्यूज़ आगरा ; संसू, फतेहाबाद : किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे गौवंशों को किसानों ने कौलारा कला के गेट का ताला तोडकर गौवंशो को अंदर कर दिया गया।तथा बाहर से किसानों ने अपना ताला लटका दिया गया।गाय भूख से परेशान है। डौकी क्षेत्र मे बेसहारा गौवंश किसानों की आलू,गेहूं, सरसों, जौ तथा हरी सब्जियों की फसल को चौपट कर रहे है। अपनी फसल को नष्ट होते देख किसानों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।और लगभग 150 से अधिक बेसहारा गौवंशो को एकत्रित कर कौलारा कला की गौशाला का ताला तोड़कर अंदर कर बाहर से अपना ताला लगाकर हंगामा करने लगे।सूचना पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहाबाद डा.कैलाश चंद्र लोघी एवं लेखपाल अनिल यादव मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाने का प्रयास किया गया।लेकिन किसान नहीं मानें।किसानों का कहना था कि कौलारा कला मे गौशाला का निर्माण होने के बावजूद भी गौवंशो को गौशाला में नहीं लिया जा रहा है।गौवंश हमारे खेतों की फसल को चट कर रही हैं।अब यह बेसहारा गौवंशो को हम किसी भी कीमत पर बाहर नहीं निकलने देगे।कुछ किसानों ने बंद गौवंशो के लिए चारे की व्यवस्था क...

डौकी क्षेत्र में घरों तथा फार्म हाउस से जोड़ी जंगले चुराने वाले चार चोरों को किया गिरफ्तार .

www.deshkadarpan.com.  देश का दर्पण न्यूज़ आगरा;  फतेहाबाद ।डौकी पुलिस द्वारा घर तथा फार्म हाउस से जोड़ी तथा जंगले चुराने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।इनके कब्जे से भारी मात्रा में लोहे की जोड़ी जगह जंगले बरामद किए गए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ खेड़ा ताजगंज निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र रेवती प्रसाद ने थाना डौकी में लिखित तहरीर दी कि उनके इनर रिंग रोड एत्मादपुर मदरा स्थित फार्म हाउस से लोहे के गेट तथा पड़ोसी बंसल के मकान से चार गेट चोरी कर लिए गए हैं। इस संबंध में डॉकी थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। इसी क्रम में 3 दिसंबर को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लोहे के गेट बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में  नवाब सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी तोरा थाना ताजगंज जनपद आगरा, राजेंद्र पुत्र मोहर सिंह निवासी बलदेव नगर थाना ताजगंज, बॉबी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बलदेव नगर थाना ताजगंज, प्रदीप पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी बलदेव नगर थाना ताजगंज, को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी...

सब्जी मंडी का उद्घाटन करने पहुंचेंगे प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक.

www.deshkadarpan.com.             देश का दर्पण न्यूज़ टूंडला;.                सब्जी  मंडी का उद्घाटन करने पहुंचेंगे प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक   टूंडला पकल    तारीख 4 दिन शुक्रवार को सभी क्षेत्रवासियों को अवगत कराना है की नई सब्जी मंडी का उद्घाटन टूंडला थाना नगला सिघीं के गांव   ठार गोला छाहरी सरकारी स्कूल पर टूडला़ विधायक  प्रेमपाल सिंह धनगर जी के कर कमलों द्वारा होगा सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंडी की शोभा अब देखना होगा कि इस तरह ग्राहकों को क्षेत्र में किसानों को क्या लाभ मिलेगा

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस फतेहाबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान कार्ययोजना के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया

www.deshkadarpan.com.             देश का दर्पण न्यूज़ आगरा  फतेहाबाद । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस फतेहाबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान कार्ययोजना के संबंध में एक बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष नितिन गुप्ता पंक्षी एवं फतेहाबाद देहात अध्यक्ष मयंक जादौन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि जिलाउपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को नए मतदाताओं के मतदान बनवाने और गलती फर्जी एवं मृतक मतदाताओं की मतदान हटवाने आदि की सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई और सभी पदाधिकारियों को सम्मानित कर सभी पदाधिकारियो का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर नगर महामंत्री अजय जादौन, आनन्द गुप्ता, मंडल महामंत्री योगेश चौहान, मुन्नालाल त्यागी, मंडल संयोजक डॉ कृष्ण मुरारी शर्मा, जिला मंत्री किसान मोर्चा राजा भैया गुर्जर, जिला प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर, नगर उपाध्यक्ष हरि सिंह कर्दम, सोनू शर्मा, धीरज शर्मा, नगरमंत्री सनी धाकरे, राहुल शर्मा, भूरी सिंह भदोरिया, रणवीर सिंह, वालेश गुप्ता, सरनाम सिंह, सेक्टर संयोजक फौजीराम, एलकार गुर्जर, प्रमोद कुशवाह, महेश शर्मा, मनोज राठौर, योगेन्द्र सिकरव...