कौलारा कला गौशाला मे ग्रामीणों ने बेसहारा गौवंशो को किया बंद गौशाला के गेट पर डाला ताला.
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ आगरा; संसू, फतेहाबाद : किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे गौवंशों को किसानों ने कौलारा कला के गेट का ताला तोडकर गौवंशो को अंदर कर दिया गया।तथा बाहर से किसानों ने अपना ताला लटका दिया गया।गाय भूख से परेशान है।
डौकी क्षेत्र मे बेसहारा गौवंश किसानों की आलू,गेहूं, सरसों, जौ तथा हरी सब्जियों की फसल को चौपट कर रहे है। अपनी फसल को नष्ट होते देख किसानों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।और लगभग 150 से अधिक बेसहारा गौवंशो को एकत्रित कर कौलारा कला की गौशाला का ताला तोड़कर अंदर कर बाहर से अपना ताला लगाकर हंगामा करने लगे।सूचना पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहाबाद डा.कैलाश चंद्र लोघी एवं लेखपाल अनिल यादव मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाने का प्रयास किया गया।लेकिन किसान नहीं मानें।किसानों का कहना था कि कौलारा कला मे गौशाला का निर्माण होने के बावजूद भी गौवंशो को गौशाला में नहीं लिया जा रहा है।गौवंश हमारे खेतों की फसल को चट कर रही हैं।अब यह बेसहारा गौवंशो को हम किसी भी कीमत पर बाहर नहीं निकलने देगे।कुछ किसानों ने बंद गौवंशो के लिए चारे की व्यवस्था की थी।लेकिन वह मात्र ऊँट के मुंह में जीरे के समान थी।समाचार लिखे जाने तक बेसहारा गौवंश कौलारा कला की गौशाला मे बंद है।अभी तक प्रशासन के द्वारा गौवंशो के खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
Comments
Post a Comment