फतेहाबाद पुलिस ने तीन शातिर चोर दबोचे एक ऑटो टेम्पो,3200 रुपये दो जोड़ी पायजेव व सात टाटा नमक के कट्टे वरामद .

www.deshkadarpan.com
देश का दर्पण न्यूज़ आगरा; । संसू,फतेहाबादः विगत बुधवार की रात्रि फतेहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने वताया कि उपनिरीक्षक दीपक चौहान ,विपिन तेवतिया पुलिस बल के साथ फतेहाबाद फिरोजाबाद रोड पर शंकपुर घाट पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी  फतेहाबाद की तरफ एक  ऑटो टैम्पो फतेहाबाद की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर ऑटो टेम्पो चालक  मोड़कर पीछे की तरफ जाने लगे लगा।शक होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ऑटो टेम्पो को पकड़  लिया गया।ऑटो टेम्पो में बैठे तीनो लोगो की पुलिस द्वारा  दबोच लिया गया।  पुलिस तीनो लोगो की तलाशी लेने पर  3200 रुपये दो जोड़ी पायजेव व 7 टाटा नमक के कट्टे बरामद किए गए ।पुलिस  पकड़े लोगो से नाम पता पूछने पर अपने नाम सनी पुत्र गुड्डू,रिंकू पुत्र माता दीन निवासी गण आशावाद होम नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद   व राजू पुत्र  विशम्बर निवासी आशावाद नलकूप कॉलनी के पीछे थाना रसूलपुर फिरोजाबाद बताया । पुलिस द्वारा एक ऑटो 32 रुपये व दो जोड़ी पायजेव ,7 टाटा नमक के कट्टे वरामद 
किये।  पुलिस द्वारा कड़ाई से  पूछताछ करने पर वताया कि देवकीनंदन पुत्र धनश्याम निवासी    अम्बेडकर चौक  फतेहाबाद की दुकान से सात कट्टें टाटा नमक की चोरी विगत एक दिसंबर की रात मे चोरी की है। तथा गांव उझावली निवासी अनिलकुमार के घर से विगत 26जून को चोरीकी थी।जिसमें पायजेब तथा नगदी चोरी की थी।सनी पहले भी शराव तस्करी के मामले में जेल जा चुका है व रिंकू मारपीट के मामले जेल जा चुका है  । पुलिस द्वारा तीनो को गिरफ्तार कर  गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*