डौकी क्षेत्र में घरों तथा फार्म हाउस से जोड़ी जंगले चुराने वाले चार चोरों को किया गिरफ्तार .
www.deshkadarpan.com.
देश का दर्पण न्यूज़ आगरा; फतेहाबाद ।डौकी पुलिस द्वारा घर तथा फार्म हाउस से जोड़ी तथा जंगले चुराने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।इनके कब्जे से भारी मात्रा में लोहे की जोड़ी जगह जंगले बरामद किए गए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ खेड़ा ताजगंज निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र रेवती प्रसाद ने थाना डौकी में लिखित तहरीर दी कि उनके इनर रिंग रोड एत्मादपुर मदरा स्थित फार्म हाउस से लोहे के गेट तथा पड़ोसी बंसल के मकान से चार गेट चोरी कर लिए गए हैं। इस संबंध में डॉकी थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। इसी क्रम में 3 दिसंबर को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लोहे के गेट बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नवाब सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी तोरा थाना ताजगंज जनपद आगरा, राजेंद्र पुत्र मोहर सिंह निवासी बलदेव नगर थाना ताजगंज, बॉबी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बलदेव नगर थाना ताजगंज, प्रदीप पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी बलदेव नगर थाना ताजगंज, को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी के छह लोहे के गेट बरामद किए गए ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा तथा पुलिस टीम मौजूद रही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment