Posts

अयोध्या धाम में भगवान रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आगाज़ 16 जनवरी से होगा। यह समारोह 7 दिन तक चलेगा।

*अयोध्या जी धाम में 07 दिन चलेगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान* देश का दर्पण न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी अयोध्या धाम में भगवान रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आगाज़ 16 जनवरी से होगा। यह समारोह 7 दिन तक चलेगा। *16 जनवरी-:* मंदिर ट्रस्ट के यजमान द्वारा प्रायश्चित , सरयू नदी तट पर दशविध स्नान , विष्णु पूजन और गो दान *17 जनवरी-:* शोभा यात्रा अयोध्या भ्रमण करेगी , श्रद्धालु कलश में सरयू जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे *18 जनवरी-:* गणेश अंबिका पूजन , वरुण पूजन , मातृका पूजन , ब्राह्मण वरण , वास्तु पूजन , आदि से अनुष्ठान आरंभ *19 जनवरी-:* अग्नि स्थापना , नवग्रह स्थापना ,और हवन *20 जनवरी-:* गर्भगृह को सरयू जल से धोकर वास्तु शांति और अन्नाधिवास कांड होंगे *21 जनवरी-:* 125 कलश से मूर्ति का दिव्य स्नान *22 जनवरी-:* मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।

जयपुर राजस्थान में एरिया डोमिनेंस कार्रवाई : तीन दिवसीय अभियान में 9994 बदमाश हुए गिरफ्तार* तीसरे दिन 8639 पुलिसकर्मियों की 2301 टीमों ने 3426 बदमाशों को पकड़ा

*एरिया डोमिनेंस कार्रवाई : तीन दिवसीय अभियान में 9994 बदमाश हुए गिरफ्तार* तीसरे दिन 8639 पुलिसकर्मियों की 2301 टीमों ने 3426 बदमाशों को पकड़ा देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार से प्रदेश भर में चलाये गये तीन दिवसीय विशेष अभियान के तीसरे दिन 8639 पुलिस कर्मियों की 2301 टीमों ने अपराधियों के 7664 ठिकानों पर दबिश देकर समग्र रूप से 3426 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने इस तीन दिवसीय अभियान में कुल 9994 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 116 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार की कार्रवाई में 37 प्रकरण दर्ज किए गए है। तीन दिनों में 26117 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की 6904 टीमों द्वारा अपराधिय...

थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।*

Image
संवाददाता ,, सुशील कुमार लखीमपुर खीरी , * जनपद खीरी दिनांक 29.12.2023* *थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।*    पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.12.2023 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अभियुक्त वीरू सिंह चौहान पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम हरद्वाही थाना सिंगाही जनपद खीरी को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ नदी पुल के पास बहदग्राम मोतीपुर थाना सिंगाही जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 280/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।  *नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*  वीरू सिंह चौहान पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम हरद्वाही थाना सिंगाही जनपद खीरी *बरामदगी -* एक अदद अवैध देशी त...
Image

थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता ,, सुशील कुमार लखीमपुर खीरी , * जनपद खीरी दिनांक 29.12.2023* *थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.12.2023 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अभियुक्त वीरू सिंह चौहान पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम हरद्वाही थाना सिंगाही जनपद खीरी को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ नदी पुल के पास बहदग्राम मोतीपुर थाना सिंगाही जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 280/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।  *नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*  वीरू सिंह चौहान पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम हरद्वाही थाना सिंगाही जनपद खीरी *बरामदगी -* एक अदद अवैध देशी तमं...

सार्वजनिक बॉस बेसिन शौचालय में निरंगा को फेंका (झकझोर करने बाली करतूत)

Image
सार्वजनिक बॉस बेसिन शौचालय में निरंगा को फेंका (झकझोर करने बाली करतूत) देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संवाददाता.. राकेश कोठेनियां हलैना भरतपुर। तहसील भुसावर मै रंधीरगढ़ रोड पर बने अंबेडकर भवन के सार्बजनिक शौचालय बॉस बेसिन में तिरंगा झंडा पडा मिला देख कर लोगों ने रोष व्याप्त किया तभी लोगों को पता चलने पर वीडियो बनाने लगे सफाई कर्मचारी ने तिरंगा झंडा को लेकर कटीली झाड़ी मे फेक दिया घटना बुधबार की है नगर पालिका द्वारा बनाए गए अम्बेडकर भवन के शौचालय में राष्ट्रीय तिरंगा झंडे का अपमान पालिका प्रशासन द्वारा देश की शान तिरंगे झंडे का किया अपमान। आमजन में फैल रहा आक्रोश। जनप्रिदि चीरमोली ने कहा ये जो तस्वीर देखने को मिली शर्मसार है यह करतूत किसी उत्पाद इन लोगों ने की है उसकी जांच की जाए और उसे तत्काल जेल भेज दिया जाए ।

ओएलएक्स और गो तस्करी की मदद के लिए मेरे पास ना आए.. नोक्षम चोधरी

Image
ओएलएक्स और गो तस्करी की मदद के लिए मेरे पास ना आए.. नोक्षम चोधरी देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संवाददाता . राकेश कोठेनियां हलैना कामां.. सुशासन सप्ताह के तहत नगर पालिका कामां द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ अभियान कार्यक्रम में शामिल होने कामां पहुंची विधायक नोक्षम चौधरी ने जनता के बीच पहुंच कर की जनसुनवाई। इस दौरान मदद मांगने आए एक आरोपी के परिजन को नौक्षम ने दो टूक शब्दों में कहा "ओएलएक्स और गौतस्करी के मामले में मदद मांगने हमारे पास मत आना"। विधायक द्वारा दो टूक कहने पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ताली बजाई। जल्द ही खुल्हे मै चल रही मीट की दूकानों को बन्द किया जायेगा। मेरे राज में मजे से जिन्दगी के पलो के साथ सत्य के लिए जिए।