Posts

Showing posts from April, 2020

भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पयॅटकों को उनके घर तक जाने कि मिली छुट ।

  www.deshkadarpannews.com.    भारत सरकार के द्वारा प्रवासी मज़दूरों, छात्रों और पर्यटकों को उनके घरों तक जाने की मिली छूट का स्वागत - डा.पूनियाँ* *मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,दूसरे राज्यों में फँसे राजस्थानियों को तुरंत लाने की करे व्यवस्था -डा.पूनियाँ* जयपुर, 29 अप्रेल , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने केंद्रिय गृह मंत्रालय द्वारा लाक़डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फँसे मज़दूरों , छात्रों और पर्यटकों को उनके घरों तक जाने की दी गई छूट का स्वागत किया है ।साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है की वो केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश की अनुपालना करते हुए अन्य राज्यों में फँसे राजस्थानियों को उनके घर तक लाने की व्यवस्था करें। पूनियाँ ने कहा की अब राज्य इसके लिए नोडल आफिसर तय करेंगे जो आपसी सहमति से लाने ले जाने का प्रोटोकाल तय करेंगे । बहुत सारे राजस्थानी प्रवासी दूसरे राज्यों में फँसे हुए थे और दूसरे राज्यों के लोग राजस्थान में भी फँसे हुए थे ।प्रदेश भाजपा की नियमित ब्रिफिंग में ये माँग भारत सरकार तक पहुँचाई गई थी की इन्ह...

करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाले फिल्मी सितारा ऋषि कपूर का निधन।

Image
www.deshkadarpannews.com.         करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर जी आज सुबह सभी को अलविदा कहे गए फिल्मी सितारों ऋषि कपूर जी का अंतिम संस्कार विधि विधान ओं के साथ किया गया और लोक डाउन नियमों का पालनो को ध्यान में रखते हुए होगा जसवीर अब ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हॉस्पिटल से मोक्ष धाम के लिए रवाना किया गया ऋषि कपूर के पार्थिव शरीर को लेकर जा रहा था लोकदल और सोशल डिस्टेंस के वजह से अंतिम संस्कार में अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी गई है ऋषि कपूर जी की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी जिसके बाद वही पंचतत्व मैं विलीन हो जाएंगे दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस ने जारी किया पास ऋषि कपूर के निधन के बाद दिल्ली पुलिस ने बेटी की रिहिमा कपूर को सहित 5 लोगों के पास जारी है दिल्ली से मुंबई बाय रोड जाएंगे। बताया जा रहा है कि लगभग 16 से 20 घंटे लगेंगे दिल्ली से मुंबई तक की सफर। www.deshkadarpannews.com.

लाॅकडाउन में गुटका जदाॅ के दाम आसमान छु रहे ऐसे में महुआ से हिनडोन जा रहा ट्रक पकड़ा गया जिसमें मिला गुटका जदाॅ ।

www.deshkadarpannews.com.      पवन शर्मा शराब का कारोबार तो अवैध तरीके से चल रहा था इसी दौरान अवैध तरीके से ट्रकों के अंदर सूखा मेवा बताकर गुटखा से भरा ट्रक बी तस्करी का नया एक साधन बन चुका है जार राजस्थान में बीड़ी गुटखा सिगरेट इत्यादि बंद कर दी गई है इसी दौरान गुटखा व्यापारियों ने नया तरीका निकाल ही लिया पुलिस विभाग के हत्थे चढ़े ट्रक वाले में गुटखा ला रहा ट्रक जब्त,चालक व परिचालक गिरफ्तार हिण्डौन सिटी।लॉक डाउन में प्रतिबंधित किये गए गुटखा ओर जर्दा ला रहे एक ट्रक को आज नई मंडी पुलिस ने कार्यवाही कर जब्त कर लिया और ट्रक के चालक ओर परिचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।इस कार्यवाही में नई मंडी थाना अधिकारी रामरूप मीना व रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक जगदीश शर्मा की टीम का सहयोग रहा।थाना अधिकारी के अनुसार आज सुबह गश्त के दौरान महू की तरफ से हिण्डौन आ रहे ट्रक में गुटखा, जर्दा होने की सूचना मिली जिसके बाद नाकाबन्दी कर क्यारदा गांव पर ट्रक को रोक कर जांच की जिसमें पॉलीथिन ओर गुटखा बरामद हुए वही सूखे मेवे में मुनक्का, दाख के कार्टून भी थे।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर नई मंडी थाने ले ...

महेंद्रसिंह धोनी का चालान काटने वाले नए एसपी कातिॅक एस ने सम्भाला हजारीबाग का लाॅकडाउन।

Image
https://youtu.be/xaUV86AnB4o देशकादपॅण.न्यूज, ( हजारीबाग) हजारीबाग के नए एसपी बने कार्तिक एस ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाना मानवता के हित में काम करना बड़ी चुनौती है इसे अमल में लाते हुए लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हमारी पहली प्राथमिकता होगी इसके अलावा क्राइम कंट्रोल ,नक्सल उन्मूलन पर भी हमारा प्रयास होगा । एसपी कार्तिके एस सराइकेला- खरसावा से स्थानांतरित होकर हजारीबाग आए हैं । वह 2010 बैच के आईपीएस है उन्हें हजारीबाग में भी आईपीएस का प्रशिक्षण लिया था तब हजारीबाग एसपी पंकज कंबोज है जिस कारण हजारीबाग के भूगोल से संबंधित हालात से वो रूबरू हैं । जिसके कारण हजारीबाग में अपराध और नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई में हजारीबाग को समझने की जरूरत उन्हें नहीं पड़ेगी वह जमशेदपुर के सिटी एसपी ,लोहरदगा एसपी, बोकारो एसपी रहे हैं । एसपी कार्तिक एस जब रांची के ट्रैफिक एसपी थे तब उन्होंने नए महेंद्र सिंह धोनी का ट्रैफिक चालान काटा था उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते ₹450 का जुर्माना भी लगाया था । 8 अप्रैल 2015 को धोनी अपनी विंटे...

जयपुर पुलिस 200 वाहनो पर 1000 जवानों की निकाली रैली, बीएल सोनी ने बताया लाॅकडाउन मे 1575 मुकदमा दर्ज और सोशल मीडिया दुरूपयोग 173 मुकदमा दर्ज ।

Image
देशकादपॅणन्यूज, जयपुर रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी ;अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान राज्य में तेजी से फैल रही वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में लगाए गए लॉक डाउन व कर्फ्यू की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस अपनी पूरी भूमिका निभा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राज्य में लॉक डाउन घोषित कर धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 1575 मुकदमे दर्ज कर 3 हजार 687 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 173 मुकदमे दर्ज कर 247 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।www.deshkadarpannews.com. राजस्थान जयपुर शहर करोना वायरस की महा बीमारी को रोकथाम के लिए तैयारी जयपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई हर इलाके में नाकाबंदी चेक पोस्ट इत्यादि लगा दिए गए विद्याधर नगर थाना इलाका क्षेत्र मे...

विहार के वैशाली मेरा लालुप्रसाद यादव कि रिहाई में केदार प्रसाद यादव का भुख हड़ताल ।

Image
www.deshkadarpannews.com. देशकादपॅणन्यूज, (नरेन्द्र कुमार सिंह, वैशाली), बिहार। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए भगवानपुर प्रखंड के कीरतपुर राजाराम गांव मे मंगलवार को राजद नेेेता केदार प्रसाद यादव अपने साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।श्री यादव का कहना है कि लालू जी रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।वहां कोरोना के दर्जनों मरीजों का भी इलाज चल रहा है।ऐसे मे लालू यादव जी को भी उक्त बीमारी होने का खतरा है।इसीलिए श्री यादव की अविलम्ब रिहाई की मांग की जा रही है। राजद नेेेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का भी गाइडलाइन है कि 70 साल से ऊपर के कैदी जो कई बीमारी से ग्रसित हैं, उनकी रिहाई किया जा सकता है।उसके बावजूद केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा मनमानी कि जा रही है।उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव जी कि अबिलम्ब रिहाई नही कि जाती है तो वे देश व्यापी आन्दोलन शुरू करेंगे।..रिपोर्ट--नरेन्द्र कुमार सिंह, भगवानपुर, वैशाली। www.deshkadarpannews.com.

आमेर विधानसभा मे 28 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगी सड़क ।

Image
www.deshkadarpannews.com. आमेर विधानसभा में 28 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगी सड़क पीएमजेवाई से पांच सड़को का होंगा पुनरुद्धार तथा 16 सड़को का होंगा पीएमजेवाई ओर आरडीएफ से होंगा नवीनीकरण आमजन की राह होंगी सुगम पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा के प्रयास रंग लाये अब ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी सुविधा* बिलोंची आमेर विधानसभा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा के अथक प्रयासों से उपमुख्यमंत्री सार्वजिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट एवं राज्य सरकार द्वारा आमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों के पुनः निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए ₹28 करोड़ 62 लाख रुपए स्वीकृत किये गये क्षेत्र की इन खस्ताहाल सड़को से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना उठाना पड़ता था इन सड़को के पुनरुद्धार ओर नवीनीकरण को लेकर आमेर विधायक प्रत्याशी प्रशान्त सहदेव शर्मा को क्षेत्रवासियो ने ज्ञापन देकर अगवत करवाया था पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा ने बताया कि आमेर उपखंड की इन सड़कों की हालत खस्ताहाल थी इन सड़को पर रोज राहीगर गिरकर चोटिल होते थे अब इन सड़कों के पुनरुद्धार ओर नवीनीकरण से...

विहार के वैशाली जिले में सैनिटाईज किया गया और मास्क,साबुन वितरण किया गया ।

Image
www.deshkadarpannewsh.com. बिहार,वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट वैशाली जिले में खाजेचाॅद छपड़ा पंचायत के मुखिया दरोग़ा कुमार राय, सैनिटाइजर कराते,बस्ती सरसिकन पंचायत में समाजसेवी संतोष कुमार द्वारा मास्क वितरण करते,कटरमाला पंचायत के मुखिया जानकी देवी द्वारा अपने पंचायत के अलावा इनायत नगर पंचायत में भी मास्क व साबुन,बकसाम पंचायत के मुखिया मो हाशीम,चेहराकलां पंचायत मुखिया उमेश भगत समेत अन्य लोग ने भी बढ़-चढ़कर कोरोनावायरस से बचाव के लिए लाॉक डाउन अनुपालन करते हुए मास्क, साबुन, सैनिटाइजर कराया है।www. deshkadarpannews.com.

विहार वैशाली जिला नागरिक परिषद के अध्यक्ष केदार प्रशाद ने कोरोना महामारी में भीक्षाटन किया ।

Image
www. Deshkadarpannews.com.     रिपोर्ट- नरेन्द्र कुमार सिंह, भगवानपुर, वैशाली।। ---------------------------------------- वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव द्वारा भिक्षाटन कर जमा किये गये अनाज आदि सहायता राशि सोमवार को हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस एवं लालगंज विधायक राजकुमार साह को भगवानपुर पोस्ट ऑफिस द्वारा पार्सल कर दिया गया। श्री यादव ने कहा कि हमारे सांंसद और विधायक बेहद गरीब हो गये हैं,एक आम लोग इस कोरोना महामारी जैैसी त्रासदी मे लोगों की मदद मे लगे हैंं।लेकिन स्थानीय सांंसद और विधायक क्षेत्र की आम जनता की आजतक सुधि नही लिये।सहायता और सहयोग को तो दूर की बात है,इनलोगों ने अपने क्षेत्र कि जनता का हालचाल भी नहीं पुुुछा।श्री यादव ने कहा कि उन्हें जनता की ओर से ही भिक्षाटन कर जमा किये गये आटा, चावल, टमाटर, नमक आदि पार्सल कर दिया गया है। श्री यादव ने आम जनता को सचेत करते हुए कहा कि ऐसे करोड़पति नेेेता जनता का वोट लेकर अरबपति बनने आते हैं ।वो आम जनता का सेेवक कभी नहीं बन सकते।...रिपोर्ट--नरेन्द्र कुमार सिंह, भगवानपुर, वैशाली। www.deshkadarpann...

विहार के वैशाली जिले में सैनिटाईज किया गया और मास्क,साबुन वितरण किया गया ।

www.deshkadarpannewsh.com. बिहार,वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट वैशाली जिले में खाजेचाॅद छपड़ा पंचायत के मुखिया दरोग़ा कुमार राय, सैनिटाइजर कराते,बस्ती सरसिकन पंचायत में समाजसेवी संतोष कुमार द्वारा मास्क वितरण करते,कटरमाला पंचायत के मुखिया जानकी देवी द्वारा अपने पंचायत के अलावा इनायत नगर पंचायत में भी मास्क व साबुन,बकसाम पंचायत के मुखिया मो हाशीम,चेहराकलां पंचायत मुखिया उमेश भगत समेत अन्य लोग ने भी बढ़-चढ़कर कोरोनावायरस से बचाव के लिए लाॉक डाउन अनुपालन करते हुए मास्क, साबुन, सैनिटाइजर कराया है।www. deshkadarpannews.com.

विहार वैशाली के आगनवाडी पर प्रशिक्षण दिया गया ।

www.deshkadarpannews.com. बिह र वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट वैशाली जिले के आंगनबाड़ी मथना मिलिक केन्द्र संख्या 89 पर लॉक डाउन पाल करने की सलाह देते सेविका सूधा कुमारी ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल अति आवश्यक है।टेक होम राशन वितरण,आई सी डी एस दर्शाया सभी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराया था। प्रशिक्षण के दौरान एप्स उपलब्ध कराई गई थी। जिसमें पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बैंक खाता व आधार कार्ड से लिंक करना था। www.deshkadarpannews.com.

विहार के वैशाली जिले में मुफ्त 5 किलो चावल ( राशन) वितरण किया गया ।

Image
www.deshkadarpannews.com. बिहार, वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट वैशाली जिले के कबिलपुरा उर्फ कमालपुर गांव जनवितरण प्रणाली बिक्रेता गणपति सहनी द्वारा सरकार निर्धारित तिथि से राशनकार्ड धारकों को अप्रैल माह का राशन व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम मुफ्त चावल वितरित किया गया है। बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश कुमार राय द्वारा कहा गया था कि भ मुफ्त चावल के साथ दाल उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम दाल तीन माह तक मिलेगा।पर थाली से दाल मिलेगा। चावल निःशुल्क मि बाइट सत्यनारायण सहनी बाइट खुशबू कुमारी बाइट मंसूरपुर हलैया पंचायत के मुखिया अशोक कुमार राय डीलर पुत्र आलोक कुमार.www.deshkadarpannews.com.

जयपुर, पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा बी एल सोनी ने कहा 100000 जवान लगाये गए कोरोना महामारी मे।

Image
www.deshkadarpannews.com.      जयपर  रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान राज्य में तेजी से फैल रही वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में लगाए गए लॉक डाउन की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस के लगभग 80000 जवान व 20000 होमगार्ड समुचित व्यवस्था के लिए सभी जिलों में तैनात किए गए हैं www.deshkadarpannews.com.

राजस्थान अलवर में मेघवाल विकास समिति ने दिये 1 लाख 30 हजार 202 रुपये दिये अलवर कलेक्टर को कोरोना माहामारी से लड़ने के लिए ।

Image
www.deshkadarpannews.com.     पूरे देश में फैल रही कोरोना वायरस की महामारी के रोकथाम के लिए मेघवाल विकास समिति अलवर की ओर से अलवर जिला कलेक्टर सहायता कोष मे दिये 1 लाख 33 हजार 202 रुपये की राशि का योगदान । -------------------------------------------अलवर - राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने बताया कि देश में चारो ओर कोरोना वायरस की महामारी का हाहाकार मचा हुआ जिसको देख कर आम आदमी अपना सहयोग दे रहा है जिसके चलते आज मेघवाल विकास समिति कि ओर जिला अलवर कलेक्टर सहायता कोष मे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 1 लाख 33 हजार 202 रुपये की राशि का योगदान दिया गया है । www.deshkadarpannews.com.

विहार के वैशाली जीला के गोरौल प्रखंड मे सेनेटराईज कराया गया ।

Image
  www.deshkadarpannews.com.     गांव की गलियों व घरों को सेनेटराईज कराया गया. गोरौल प्रखंड से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्टः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर गांव की गलियों व घरों को सेनेटराईज कराया गया. जिस सेनेटाइजेशन का छिड़काव का जिम्मा जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ समाजिक कार्यकर्ताओं ने उठा रखी हैं. बताते चलु कि वैशाली जिला के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में पंचायत के एक-एक वार्ड के गांव, घर, व गलियों को सेनेटाइजर कराया जा रहा है‌. सेनेटाइजर में सभी वार्डो एवं बिभिन्न जगहों के सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर, गलियों वाला नालों और सड़कों पर सेनेटाइजर के घोल का छिड़काव बुधवार से शुरू किया गया. जिस छिड़काव के दौरान मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने पंचायत वासियों से सरकार द्वारा घोषित लाँँकडाउन के नियमों का पालन करते हुए देश हित में सुरक्षित रहे और दुसरों को भी सुरक्षित रखने की अपील भी की है. वहीं सोंन्धों दुल्लह पंचायत में भी वार्ड सदस्यों के द्वारा बिभिन्न वार्डो के वार्ड संख्या 08 के सदस्या मंजु देवी, वार्ड संख्या...

विहार के वैशाली जिला के अन्तगॅत बाल विकास चेहरा कला द्वारा संचालित आंगनबाडी मे भोजन किया व्यवस्था नहीं ।

Image
    www.deshkadarpannews.com    वैशाली, बिहार से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट वैशाली जिले अन्तर्गत बाल विकास परियोजना चेहराकलां द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं ने देश में कोरोनावायरस जैसे महामारी से जूझ रहा है।लाॅक डाउन लगने के बावजूद भी बस्ती सरसिकन पंचायत के वार्ड संख्या10,13 की सेविका मुख्यालय से गायब है। जबकि पोषक क्षेत्र में आने वाले प्रवासी की सूचना देने के लिए निर्धारित कंट्रोल केन्द्र चेहराकलां को निर्देशित है।इस महामारी में समाजसेवी द्वारा संकट की घड़ी में लोग मदद करने में जुटे हैं। केन्द्र संख्या 10,12,13 की गत 23 मार्च २० को पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच पोषाहार की निकासी के बाद भी वितरण नहीं किया गया है और क्रय भाउचर कार्यालय को समर्पित कर दिया गया है। वार्ड संख्या 12 की सेविका खुद गलती स्वीकार किया। इस तरह के मामले अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व एल एस की मिलीभगत से गमन किया गया है। अब तक इस मामले को सीडीपीओ द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया है और न कोई कार्रवाई की गई है। www.deshkadarpannews.com.

हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्रीज खोलने के दिए संकेत।

www.deshkadarpannews.com . उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्रीज खोलने के दिए के संकेत श्रमिकों के रहने-खाने व ठहरने का बंदोबस्त करने की शर्त पर छोटे उद्योगों को देंगे उत्पादन शुरू करने की इजाजत नई अनाज मंडी का दौरा करने के उपरांत पत्रकारों से की बात बरोदा के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त एंकर रीड - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्रीज खोलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में लाॅकडाऊन 3 मई तक है लेकिन कुछ राज्यों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू करने की इजाजत मिल सकती है। राज्य और जिला स्तर पर डिस्टेंसिंग प्लानिंग कमेटी बनाई गई है, जो निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी कि किस स्थान पर काम शुरू हो सकता है। वे नई अनाज मंडी का दौरा करने के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। जिला प्रधान बलवान सुहाग, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, प्रदीप देशवाल, डॉक्टर संदीप हुड्डा, राजेश सैनी, मनोज बालंद, संजय बल्हारा, राजेश राठी, कार्यालय सचिव आशीष अहलावत, दलबीर, विनय देशवाल, फूल राणा, सुरेंद्र, ओम...

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले लाॅकडाउन करना आसान लेकिन खोलना मुश्किल ।

www.deshkadarpannews.com. कोरोना वायरस Lockdown: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले, लॉकडाउन करना आसान; खोलना मुश्किल। देशकादपॅण.न्यूज, संवाददाता, जयपुर। Lockdown. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुताबिक, लॉकडाउन की घोषणा करना आसान है लेकिन उसे खोलना मुश्किल है। लॉकडाउन की घोषणा अचानक कर दी गई, सही तो यह होता कि तीन दिन पहले बता दिया जाता कि दिन से लॉकडाउन लागू किया जाएगा तो मजदूर अपने घर चले जाते। अन्य राज्यों के मजदूर अलग-अलग जगह फंसे हुए हैं। कोटा में कई राज्यों के 25 हजार स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं, वे अपने घर जाना चाहते हैं। अब भी मजदूरों और स्टूडेंट्स को उनके घर जाने की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि एक बार उन्हें उनके घर भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सहित अन्य फैसले जल्दबाजी में हो रहे हैं। पीएम नरेंद् मोदी ने रात आठ बजे अचानक रात 12 बजे से लॉकडाउन की घोषणा कर दी। गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे फेज की गाइडलाइन भी अगर राज्यों को पांच दिन पहले भेज दी जाती तो ठीक रहता। राज्य सरकारें तैयारी कर लेतीं। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद प्रदेश में...

एक मरिज ने बिहार के 19 जिलों मे फैलाया करोना।

Image
www.deshkadarpannews.com. एक मरीज से बिहार के 19 जिलों में फैला कोरोना का खतरा, सभी की होगी स्क्रीनिंग। देशकादपॅण.न्यूज, पटना, 17 April, 2020 नालंदा में जिस व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वो दुबई से दिल्ली आया फिर दिल्ली से पटना आया था. पटना में वो अपने ससुराल में रुका उसके बाद नालंदा गया. नालंदा में उसके परिवार में 2 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. एक मरीज से बिहार के 19 जिलों में फैला कोरोना का खतरा, सभी की स्क्रीनिंग नालंदा के 1 कोरोना मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकली लंबीदुबई से दिल्ली फिर दिल्ली से पटना आया था वह मरीज बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बताया जा रहा है कि उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 22 मार्च को फ्लाइट के जरिए दिल्ली से पटना आया था. फ्लाइट में उसके सहयात्री के रूप में बिहार के ही 19 जिलों के 69 लोग सफर कर रहे थे. उस व्यक्ति के साथ फ्लाइट में दिल्ली से पटना आए सभी 69 लोगों की पहचान कर ली गई है. उन सभी की तत्काल स्क्रीनिंग के लिए पटना डीएम ने सभी 19 जिलों के कलेक्...

अपनी बेटी को कैंसर पीड़ित बता कर पास बनवाया और 7लोगों को ले आया लोहरदगा।

www.deshkadarpannews.com. झारखंड / बेटी को कैंसर पीड़ित बताकर मेडिकल पास बनवाया, रांची के हिंदपीढ़ी से 7 लोगों को ले आया लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया है कि मामले में वाहन चालक के खिलाफ सदर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन काफी ज्यादा सतर्कता बरत रही है। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया है कि मामले में वाहन चालक के खिलाफ सदर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन काफी ज्यादा सतर्कता बरत रही है। पुलिस प्रशासन की पहल से सभी को सदर अस्पताल लाया गया, क्वारैंटाइन करते हुए सभी का ब्लड सैंपल भेजा गया रांची। देशकादपॅण.न्यूज , Apr 17, 2020, लोहरदगा. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए एक ओर जहां घरों से लोगों के बाहर आने पर सख्ती है। वहीं शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के एक वाहन चालक द्वारा मेडिकल इमरजेंसी पास का दुरुपयोग करते हुए कोरोना हॉट स्पॉट रांची के हिंदपीढ़ी में रहने वाले सात लोगों को लोहरदगा पहुंचाए जाने के बाद से लोगों में भय का माहौल है। मामले की जानकारी मि...

जयपुर से राहत भरी खबर सिफॅ तिन नये रोगी मिले।

Image
www.deshkadarpannews.com. जयपुर राहत की खबर / जयपुर में महज तीन नए रोगी मिले, राजस्थान में दो मौतें और 55 नए संक्रमित बढ़े Only three new patients were found in Jaipur प्रदेश में गुरुवार तक कुल 40,778 सैंपल लिए जा चुके हैं महाराष्ट्र में भी करीब 40 हजार सैंपलिंग हो चुकी है । देशकादपॅण. न्यूज, Apr 17, 2020, जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को 55 नए रोगी मिले। जबकि 2 मौतें हुई। नए रोगियों में 3 जयपुर में मिले। चार अप्रैल के बाद यह पहला मौका है, जब राजधानी में इतने कम मरीज मिले हैं। एक बार तो स्थित यहां तक पहुंच गई कि एक ही दिन में यहां 83 रोगी तक सामने आए। राहत की बात यह रही कि कोरोना का हॉट स्पॉट बने रामगंज में गुरुवार को कोई नया रोगी सामने नहीं आया। अब प्रदेश में कुल 1131 मरीज हो गए हैं। अब तक 15 मौतें हो चुकी हैं। इनमें जयपुर की 5 मौतें शामिल हैं। जयपुर में अब तक 486 रोगी मिल चुके हैं। प्रदेश में गुरुवार को मिले नए रोगियों में सबसे ज्यादा 23 रोगी भरतपुर के रहे। इनमें भी अकेले बयाना कस्बे में 22 मरीज सामने आए। इसके अलावा टोंक व जोधपुर में 11-11, कोटा व झुंझुनूं में 2-2, बीकानेर, अजम...

NSA (एन एस ए ) राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का आदेश दिया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अब होगी NSA तहत कार्रवाई पुलिस को मिली पावर।

Image
www.deshkadarpannews.com. कोरोना वायरस क्‍या होता है एनएसए? मुख्‍यमंत्री योगी ने यूपी में लागू करने के दिए आदेश, पुलिस को मिली पावर । देशकादपॅण.न्यूज; नई दिल्‍ली, कोराना वायरस Coronavirus के संक्रमण के बीच कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों से गुस्‍साए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। देशकादपॅण.न्यूज, yogi adityanath ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि पुलिस तथा मेडिकल टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA(एनएसए) के तहत कार्रवाई होगी। यहां यह जानना जरूरी है कि आखिर क्‍या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA? जानिए कब बना था ये कानून? किन नागरिकों को पकड़ा जा सकता है? इसमें कितने महीने जेल में रहने की सजा मिलती है? क्‍या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA 1980 (National security act NSA) नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि ये कानून जो राष्‍ट्रीय सुरक्षा में बाधा डालने वालों पर नकेल डालने का काम करे। अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980, देश की सुरक्षा के लिए सरकार को अधिक शक्ति देने से संबंधित एक कानून है। अगर सरकार को लगता कि कोई व्यक्ति कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में उसके सामने बाधा ख...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी की निन्दा करते हुए कहा यह एक्शन का समय ।

Image
www.deshkadarpannews.com. कोरोना वायरस बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी की निंदा करते हुए कहा- यह एक्शन का समय है, DeshkaDarpanNews. कोलकाता, राज्य ब्यूरो। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को भी एक ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी की निंदा की है। राज्यपाल ने उन्हें याद दिलाते हुए लिखा है कि ममता बनर्जी, यह समय कोविड का फैलाव रोकने के लिए एक्शन लेने का है ना कि प्रतिक्रिया देने का। ऐसे समय में रचनात्मक कदम उठाया जाना चाहिए, जो लोग लॉक डाउन के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे हैं, अथवा जो अधिकारी इसका पालन कराने में सफल नहीं हैं। उनके खिलाफ सख्ती से निपटने की जरूरत है।लॉकडाउन-2 के दिशा-निर्देशों ने पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं दी है। आपको भी अपना 100 फीसदी योगदान देना पड़ेगा। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कोविड-19 के समय कार्रवाई करने में विफल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद ममता बनर्जी की सरकार लॉक डाउन के प्रावधानों का पालन कराने में विफल रही है। इसके साथ ही राज्य के हालात से राज्यपाल को अवगत नह...

केन्द्र की गाइड लाइन का बिहार पर क्या होगा असर ।

Image
www.deshkadarpannews.com. केंद्र की गाइडलाइन का बिहार पर क्या असर? / अगर 20 अप्रैल तक कोई केस न मिला तो हमारे 26 जिलों में शुरू हो सकेंगी आर्थिक गतिविधियां प्रदेश में सिर्फ सीवान ही एक ऐसा जिला है जो हॉटस्पॉट की श्रेणी में है। प्रदेश में सिर्फ सीवान ही एक ऐसा जिला है जो हॉटस्पॉट की श्रेणी में है। केंद्र की सूची में बिहार से सीवान ही हॉटस्पॉट, यहां सख्ती और बढ़ेगी हॉटस्पॉट क्लस्टर कैटगरी में मुंगेर, गया और बेगूसराय, यहां थोड़ी ज्यादा सख्ती। देशकादपॅण.न्यूज, Apr 16, 2020, पटना. लॉकडाउन 2.0 के बारे में बुधवार को केंद्र ने जो गाइडलाइन जारी की उसके अनुसार बिहार के 26 जिलों में 20 अप्रैल के बाद जिंदगी काफी हद तक पटरी पर लौटती दिखेगी। शर्त यह है कि वहां अगले पांच दिनों में कोराना का एक भी मरीज सामने नहीं आए। इन जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। दुकानों के खुलने की अवधि नियंत्रित नहीं की जाएगी। आवाजाही पास आधारित नहीं होगी। प्रदेश में सिर्फ सीवान ही एक ऐसा जिला है जो हॉटस्पॉट की श्रेणी में है। हॉटस्पॉट मतलब सबकुछ बंद हॉटस्पॉट यानी लॉकडाउन में रंच मात्र भी छूट नहीं होगी। सबकुछ बंद। ...

लाॅकडाउन के लिए राजस्थान में 15 साल से सुखे नहर में छोड़ा गया पानी।

Image
www.deshkadarpannews.com. पानी से लॉकडाउन / पंजाब में फंसे लोग नहर के रास्ते पैदल जा रहे थे राजस्थान, 15 साल से सूखी नहर में प्रशासन ने रोकने के लिए छोड़ा पानी People stranded in Punjab were walking through the canal, Rajasthan, the administration left water in the dry canal for 15 years to stop पंजाब-राजस्थान के बीच 75 किमी. लंबी लिंक नहर को लोगों ने बनाया चोर रास्ता राजस्थान का श्रीगंगानगर,यहां पंजाब बॉर्डर पर 23 मार्च से सघन नाकाबंदी जारी है । देशकादपॅण.न्यूज, Apr 16, 2020, श्रीगंगानगर. राजस्थान का श्रीगंगानगर। यहां पंजाब बॉर्डर पर 23 मार्च से सघन नाकाबंदी जारी है, ताकि लोग एक-दूसरे राज्य में प्रवेश न कर सकें। लेकिन पंजाब और राजस्थान के बीच 75 किमी लंबी लिंक नहर है, जिसके भीतर से लोग चोर रास्ता बनाकर एक-दूसरे राज्यों में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए 15 साल बाद नहर में 450 क्यूसेक पानी छुड़वा दिया। इसका फायदा यह हुआ कि लोग अब नहर के रास्ते में राज्यों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, नहर में पानी बहुत कम है। तीन दिन में यह महज 10 किमी तक ही पह...

जाने केन्द्र सरकार ने किसके खाते मे डाला Cash.

Image
www.deshkadarpannews.com. केंद्र सरकार ने इन लोगों के खातों में डाले हैं Cash रुपए, जानें आप भी हैं क्या शामिल, जानें कैसे करें चेक ।   देशकादपॅण.न्यूज,   Mon, 14 Apr 2020 . देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए Lockdown को 3 मई तक बढ़ाया गया । इससे पहले ही केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लोगों को राहत देने का ऐलान कर दिया है। देश में 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद सरकार ने Jan Dhan Yojna जनधन योजना, PM Garib Kalyan Yojna प्रधानमंत्री करीब कल्याण योजना, EPFO, Ujjwala Yojana उज्जवला योजना, PM Kisan Yojna पीएम किसान सम्मान योजना जैसी योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खातों में नकद पैसे जमा कर चुकी है। कुछ योजनाओं में 500 रुपए तो किसी में कम या ज्यादा रकम जमा की गई है। अगर आप भी इन योजनाओं के लाभार्थी हैं जो जान लें किस योजना में पैसे खातों में जमा हुए हैं। पीएमजीके पैकेज के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में 1.70 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई जानी है। इसकी पहली किस्त पिछले दिनों जारी की गई है, जबकि शेष दो किस्तें मई और जून में जारी की जाएंगी। LPG Cylinder subsidy in Ujjawa...

राजस्थान में सेल्फी लेना पड़ सकता है भारी हो सकता हैं जेल ।

Image
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान में सेल्फी लेना पड़ेगा अभी भारी, हो सकती है जेल।   देशकादपॅण.न्यूज;           Updated: 14 Apr 2020,   प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन व राशन सामग्री वितरित करने से दौरान लोगों की ओर से ली जाने वाली सेल्फी और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को भी सूचित कर दिया गया है।   ( देशकादपॅणन्यूज डाॅट काम)  राजस्थान में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध । हाइलाइट्स: प्रदेश में सेल्फी और वीडियोग्राफी पर लगा पूरी तरह प्रतिबंध जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री वितरित करते वक्त नहीं ले सकेंगे सेल्फी Cm गहलोत ने कहा कि भोजन वितरण का कार्य सेवा भाव के साथ किया जाए इसे प्रचार और प्रतिस्पर्धा का माध्यम ना बनाए सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में जिला कलेक्टरों को भी दिए हैं निर्देश वक़्त नहीं है? देश में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लिए रोटी का संघर्ष भी बड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार की ओर से जहां प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जनता भी इसे लेकर अपने...

बिहार पटना में पास लेना होगा जरूरी नहीं तो होगा जप्त।

Image
www.deshkadarpannews.com.     क रोना को लेकर होगी सख्ती / वाहन चलाने के लिए पास लेना अनिवार्य, इसके बिना घर से निकलने पर देना होगा जुर्माना, जब्त होगी गाड़ी It is mandatory to take a pass to drive a vehicle, without it, you will be fined for leaving the house, the vehicle will be seized परेशान न हों जरूरत होने पर मिलेगा पास,कंट्रोल रूमसे मिलेगी जानकारी सब्जी, दवा, दूध, किराना सहित अन्य सभी सामग्री अपने माेहल्ले में स्थित दुकानों से पैदल जाकर खरीदना होगा । देशकादपॅण.न्यूज; Apr 14, 2020, पटना. पटना जिले में वाहनों के परिचालन के लिए पास लेना अनिवार्य है। बगैर पास वाहन चलाने पर जुर्माना वसूलने के साथ वाहन को जब्त किया जाएगा। डीएम कुमार रवि ने कहा कि सबको पास लेना अनवार्य कर दिया गया है। सब्जी, दवा, दूध, किराना सहित अन्य सभी सामग्री अपने माेहल्ले में स्थित दुकानों से पैदल जाकर खरीदना होगा। इसके लिए किसी को पास नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पास दिया जाएगा। इसके लिए पास देने के लिए जिला के विभिन्न विभागों में सेल बना दिया गया है। आम लोग अति आवश्यक कार्यों के लिए ऑनलाइ...

PM के राष्ट्र के संदेश के बाद ही प्रदेश में लगेगा लाॅकडाउन " मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ".

Image
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान / पीएम के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद ही प्रदेश लेगा लॉक डाउन पर फैसला : सीएम गहलोत Only after PM's message to the nation will the state decide on lock down: CM Gehlot सीएम ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि आगे बढ़ने के बावजूद प्रदेश में कुछ उद्योगों को शुरू करने की योजना पर विचार किया गया है अर्थव्यवस्था के मिसिंग लिंक को जोड़ने, लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने और रोजगार की व्यवस्था करने सहित सभी उपायों पर प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद ही विस्तार से चर्चा की जाएगी। देशकादपॅण.न्यूज; Apr 14, 2020, जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कुल 10 लाख किट मंगवाएगी। आने वाले दिनों में हमारी टेस्टिंग क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। एसएमएस हाॅस्पिटल की लैब में कोरोना की नियमित जांच की क्षमता में बढ़ी है। प्रदेश के 6 संभागीय मुख्यालयों के मेडिकल काॅलेजों की लैब में भी इसकी जांच हो रही है। सोमवार को गहलोत वीसी के जरिए मीडिया से बात कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की स्थिति बड़ी समस्या है कि उनकी आजीविका छिन गई है। कई जगह उन्हें राहत शिव...

तब्लीगी जमात के मिडिया कवरेज पर अंतरिम फैसला देने पर सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार ।

Image
www.deshkadarpannews.com. Supreme Court Refuses To Give Final Decision On Petition Filed For Media Coverage Of Tablighi Jamaat, Hearing Next Week तब्लीगी जमात के मीडिया कवरेज पर अंतरिम फैसला देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- प्रेस का गला नहीं दबाएंगे न्यूज डेस्क, देशकादपॅण.न्यूज; नई दिल्ली Mon , 13 Apr 2020 . सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने तब्लीगी जमात के मीडिया कवरेज को लेकर दायर याचिका पर कोई अंतरिम निर्णय देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि वह प्रेस का गला नहीं घोटेगा। दो सप्ताह बाद कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई की जाएगी। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी फैलने को हालिया निजामुद्दीन मरकज की घटना से जोड़कर कथित रूप से सांप्रदायिक नफरत और धर्मान्धता फैलाने से मीडिया के एक वर्ग को रोकने के लिए मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका कोर्ट ने कोई भी अंतरिम आदेश देने से सोमवार को इंकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौडर की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने इस मुस्लिम स...

अलवर मे आयॅ कन्या स्कूल में मंत्री टिकाराम जुली और अलवर विधायक संजय शमाॅ द्वारा कोरोना फाइटर को सम्मानित किया गया ।

Image
  www.deshkadarpannews.com.     आज अलवर के आर्य कन्या स्कूल में कोरोना फाइटर टीम का सम्मान करने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली व अलवर शहर विधायक संजय शर्मा उपस्थित हुए और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि कोरोना फाइटर टीम अभूतपूर्व काम कर रही है ।राज्य सरकार और केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना के तहत जिला प्रशासन हर घर तक ,हर गरीब घर तक खाना पहुंचा रहा है राशन की किट पहुंचा रहा है और यह कार्य कार्यक्रम भामाशाह के सहयोग से चल रहा है उन्होंने कहा कि भामाशाह तो सहयोग करते हैं लेकिन घर-घर तक खाना पहुंचाने के लिए युवाओं की टीम होना जरूरी है और अलवर की युवा कंधे से कंधा मिलाकर पूरी तरीके से काम कर रही है और अलवर कि युवाओं में भारी उत्साह है जो भी जरूरतमंद है उन तक खाना पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री का भी एक ही नारा है कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोए और यह सब युवाओं की ताकत के दम पर हो रहा है। www.deshkadarpanews.com.

हरियाणा के भिवानी मे पासबुक चाट कर थूक लगाने पर तोशाम SDM ने कार्रवाई के आदेश दिया ।

 www.deshkadarpannews.com.     भिवानी से अनूप कुमार सैनी की रिपोर्ट पासबुक चाट कर थूक लगाने पर तोशाम एसडीएम ने मामला दर्ज एसडीएम ने आरोपी युवक का मेडिकल करवा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के दिए आदेश युवक ने पासबुक चाट महिला को वापस दी पुलिस ने आकर बैंक से सीसीटीवी फुटेज निकाल मामले की जांच की           देशकादपॅण.न्यूज;     कैरू (भिवानी)।      जिला भिवानी के गांव देवराला के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा पासबुक चाट कर थूक लगाने पर तोशाम एसडीएम ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं, साथ ही आरोपी युवक का मेडिकल जांच करवाए जाने की भी बात कही है। वीओ 1 गांव देवराला के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में दिन में मिड डे मील वर्कर अपने पास बुक लेकर एंट्री करवाने गई थी। उस समय गांव के एक युवक ने पासबुक उठाकर उसे चाटा और फिर वापस दे दी। इससे बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग कोरोना के संक्रमण की आशंका से भयभीत हो गए। घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में रोष बढ़ गया। शाखा बैंक प्रबंधक ने इसकी सूचना कैरू पुलिस को दी। पुलिस ने आकर बै...

राजस्थान मुख्यमंत्री ने राज्य में रहने वाले पाकिस्तानी प्रवासीयों के लिए राशन का आदेश दिया ।

Image
   www.deshkadarpannews.com.   गृह / जयपुर / राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में रहने वाले पाकिस्तानी प्रवासियों के लिए राशन सहायता का आदेश देते हैं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी प्रवासियों के लिए राशन सहायता का आदेश दिया गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर और सिरोही जिलों में रहने वाले जरूरतमंद प्रवासी परिवारों को लाभ मिलेगा। अपडेट किया गया: Apr 09, 2020 13:44 IST प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, जयपुर द्वारा  एक बयान में कहा गया है कि जयपुर में, जामडोली, गोविंदपुरा और मांग्यावास इलाकों में रहने वाले 500 परिवारों को राशन किट वितरित किए जा रहे हैं। (एचटी फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को राज्य में रहने वाले जरूरतमंद पाकिस्तानी प्रवासी परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर और सिरोही जिलों में रहने वाले जर...

राष्ट्र को संबोधित कर मोदी बता सकते हैं कि मंगलवार को लाॅकडाउन ख़त्म होगा या नहीं ।

Image
www.deshkadarpannews.com. लॉकडाउन मंगलवार को खत्‍म होगा या नहीं, इस बारे में राष्‍ट्र को संबोधित कर सकते हैं PM नरेंद्र मोदी देश ।   देशकादपॅण.न्यूज, 10 April . लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बारे में अंतिम फैसले के पहले पीएम कल शनिवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने बताया है कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है लेकिन इस बार इसे लेकर कई बदलाव भी लागू किए जाएंगे. जरूरी सेवाओं को छोड़कर इंटरस्‍टेट मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगा. स्‍कूल, कॉलेज और धार्मिक संस्‍थानों को भी बंद रखा जाएगा.            लॉकडाउन मंगलवार को खत्‍म होगा या नहीं, इस बारे में राष्‍ट्र को संबोधित कर सकते हैं PM नरेंद्र मोदी कोविड-19 मामले में पीएम नरेंद्र मोदी फिर से देश को संबोधित कर सकते हैं नई दिल्ली: Coronavirus Outbreak: कोरोनावायरस और उससे उपजी बीमारी COVID-19 के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन मंगलवार (14 अप्रैल) को खत्म होगा या नहीं, इस बारे में अपने फैसले का ऐलान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. इस फैसले से पहले वह शन...

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा फसल की कटाई और खरीद व बिजाई मे नही आने देंगे कोई कमी ।

Image
  www.deshkadarpannews.com.     सर्वदलीय बैठक के बाद बोले उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला - फसल की कटाई, खरीद व खरीफ की बिजाई में किसानों को नहीं आने देंगे कोई परेशानी-दुष्यंत चौटाला - फसल की कटाई व खरीद के साथ-साथ नए सीजन की बिजाई के लिए बीज की भी व्यवस्था कर रही है सरकार - रेपिड टेस्टिंग किट के लिए आईसीएमआर से मिली मंजूरी, पांच मिनट में आएगी कोरोना की रिपोर्ट - दुष्यंत चौटाला अनूप कुमार सैनी चंडीगढ़। कोरोना वायरस की फैली महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की अड़चन आड़े नहीं आने देगी। इसके लिए सरकार फसल की कटाई, फसल की खरीद व किसानों से संबंधित तमाम साधन उपलब्ध करवाएगी। इतना ही नहीं नए सीजन खरीफ की बिजाई के लिए बीज की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। यह जानकारी आज उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि बैठक में तमाम पार्टी के नेताओं ने कोरोना महामारी के बाद बनी स्थिति, फसल खरीद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें सरकार ने तम...

हरियाणा के रोहतक में आनलाईन टिचिंग लनिॅग कि हुई शुरूवात।

www.deshkadarpanews.com.       कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते लॉकडाऊन के दृष्टिगत ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग समय की जरूरत-प्रो. गिल हर्षित सैनी रोहतक। 21वीं सदी का शिक्षक विर्चुअल क्लास रूम टूल्स का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों से प्रभावी ढंग से जुड़ सकता है। विशेष रूप से कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते लॉकडाऊन के दृष्टिगत ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग समय की जरूरत है। ये संदेश महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डिजीटल लर्निंग सेंटर के निदेशक तथा कम्प्यूटर साईंस एण्ड एप्लीकेशन्ज विभाग के प्रोफेसर डा. नसीब सिंह गिल ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में दिया। इस कार्यशाला का आयोजन मदवि के कालेज डेवलपमेंट काऊंसिल तथा हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रो. नसीब सिंह गिल ने कहा कि वर्तमान समय डिजीटल गवर्नेंस तथा डिजीटल लर्निंग का है। प्रत्येक विश्वविद्यालय, कालेज तथा प्रत्येक टीचर-स्टूडेंट को डिजीटल टूल्स से जुडऩा होगा। एमडीयू में प्रभावी ढंग से डिजीटल लर्निंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमडीयू में एलएमएस पोर्टल, व्हाट्सएप ग्रुप्स, ई-मेल ग्रु...

हरियाणा के पुवॅ सांसद श्रुति चौधरी ने जारी किया व्हाट्रसप मोबाइल न0 जिसको दवा नहीं मिले करे सम्पर्क ।

देशकादपॅण.न्यूज; भिवानी से अनूप कुमार सैनी की रिपोर्ट । भिवानी-दादरी-महेंद्रगढ़ जिले में कोई भी बीमार , जिसको दवाईंयां नहीं मिल रही हो वो करें सम्पर्क-श्रुति चौधरी -पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने जारी किया व्हाट्सप नम्बर - कोई भी जरूरतमन्द अपना नाम, पता व डॉक्टर का पर्चा व्हाट्सप के द्वारा *9812195558* पर भेजकर ले सकता है दवाईंयां एंकर - भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी जरूरतमंद लोगों के लिए सामने आई हैं। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान कोई भी बीमार अपनी जरूरतमंद दवाईंयों से महरूम न रहे। इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्सप नम्बर 9812195558 जारी किया है। वीओ 1 उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़-दादरी जिले से कोई भी बीमार जिसको दवाईंयों की आवश्यकता हो वो व्हाट्सप नम्बर 9812195558 पर डॉक्टर की पर्ची व्हाट्सप कर दें, हम बीमार व्यक्ति के पास दवाईंयां पहुंचाने की कोशिश करेंगे। वीओ 2 कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को लेकर श्रुति चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक है और इसको लेकर पूरी सावधानी बरतें। उन्ह...