हैरिटेज निगम की पाॅलिथीन के विरूद्ध हुई कड़ी कार्रवाई उपायुक्त स्वास्थ्य के निर्देशन में हुई कार्रवाई स्वास्थ्य दस्ते ने व्यापारियों से दो दिन में 195 किलो पाॅलिथीन एवं 78,000 कैरिंग चार्ज किया वसूल
हैरिटेज निगम की पाॅलिथीन के विरूद्ध हुई कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त स्वास्थ्य के निर्देशन में हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य दस्ते ने व्यापारियों से दो दिन में 195 किलो पाॅलिथीन एवं 78,000 कैरिंग चार्ज किया वसूल
जयपुर, 22 मार्च। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त श्री अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सोहन सिंह नरूका के निर्देशन में स्वास्थ्य दस्ते ने परकोटे के बाजारों में पाॅलिथीन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
आयुक्त श्री अभिषेक सुराणा ने बताया कि स्वास्थ्य दस्ते ने पिछले दो दिनों में पाॅलिथीन रखने वाले दुकानदारों एवं व्यापारियों से 195 किलो पाॅलिथीन जब्त की एवं मौके पर व्यापारियों से 78,000 हजार रूपये कैरिंग चार्ज भी वसूल किया।
स्वास्थ्य शाखा द्वारा दुकानदारों एवं व्यापारियों को पाॅलिथीन उत्पाद का वितरण नहीं करने के लिये सूचित किया अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई के लिये निगम तत्पर रहेगा।
मोती लाल वर्मा
Comments
Post a Comment