लखीमपुर खीरी।शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने को ध्यान में रखते हुए खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही
दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डी0के0 व अभिषेक जयसवाल के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने को ध्यान में रखते हुए खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है।बताते चलें जिलाधिकारी खीरी के आदेश के अनुपालन में शनिवार को नायब तहसीलदाल, तहसील पलिया एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पलिया के नेतृत्व में थाना पलिया पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डी0के0 गुप्ता निवासी कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी का करीब 52 लाख 56 हजार का पक्का मकान व सहयोगी अभियुक्त अभिषेक जयसवाल निवासी टेहरा शहरी थाना पलिया जनपद खीरी का 55 हजार रूपये मूल्य का दो- पहिया वाहन 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त किया गया गौरतलब है कि अभियुक्त गैंग लीडर दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डी0के0 पुत्र स्व0 भगवानदीन निवासी मो0 बाजार-2 कस्बा व थाना पलिया खीरी द्वारा अपने गैंग के अन्य सदस्य अभिषेक जयसवाल पुत्र रामनरेश जयसवाल निवासी मोहल्ला टेहरा शहरी थाना पलिया जनपद खीरी के साथ मिलकर हत्या, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस के अन्तर्गत अपराधों को कारित किया है। इस गिरोह द्वारा अपराध घटित करके अवैध धन अर्जित किया गया है।गैंग लीडर दिनेश गुप्ता उर्फ डी0के0 उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित काफी धन अपनी सुख सुविधाओं में खर्च किया जा चुका है।अवैध सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क किये जाने हेतु गणेश प्रसाद शाहा,पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी द्वारा विवेचक के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई थी।प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर महेन्द्र बहादुर सिंह,जिला मजिस्ट्रेट जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण दिनेश गुप्ता उर्फ डी0के0 व अभिषेक जयसवाल उपरोक्त द्वारा अपराध घटित करके अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को जब्त / कुर्क करने का आदेश निर्गत किया गया था।शनिवार को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डी0के0 द्वारा अवैद्य धन अर्जित कर बनाया गया 01 पक्का मकान मूल्य करीब 52 लाख 56 हजार व अभिषेक जयसवाल का 01 दो-पहिया वाहन मूल्य 55 हजार, जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही सम्पादित की गई है।उक्त जब्तीकरण से अपराधियों में कड़ा संदेश प्रेषित हुआ तथा आम जन-मानस ने उक्त कार्यवाही की काफी सराहना की।अपराध में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही का अभियान प्रचलित रहेगा।अभियुक्त दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डी0के0 पर 18 संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं वहीं अभियुक्त अभिषेक जयसवाल पर 8 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्तों पर कार्रवाई करने वाली पुलिस की संयुक्त टीम मे प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय कोतवाली पलिया जनपद खीरी , एस0ओ0 निराला तिवारी थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी,दिलीप कुमार, नायब तहसीलदाल, तहसील पलिया जनपद खीरी, उप निरीक्षक उदयवीर यादव ,
कांस्टेबल आकाश कुमार,
कांस्टेबल अंकित ,
कांस्टेबल संदीप चौधरी, कांस्टेबल रवेन्द्र,कांस्टेबल
परिक्षित सैनी, कांस्टेबल पवन कुमार वर्मा, महिला आरक्षी रेणुका चौहान, महिला आरक्षी प्रगति यादव थाना पलिया जनपद खीरी की सराहनीय उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment