उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी,,युवराज दत्त महाविद्यालय में शहीदी दिवस के अवसर पर आजादी में योगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ सम्पन्न
युवराज दत्त महाविद्यालय में शहीदी दिवस के अवसर पर आजादी में योगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ सम्पन्न
देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर खीरी।शनिवार को युवराज दत्त महाविद्यालय में शहीदी दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का देश की आजादी में योगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो हेमन्त पाल ने स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव कम उम्र में ही देश की आजादी के लिए आगे आए और उन्होंने बहादुरी के साथ अंग्रेजों से संघर्ष किया और शहीद होकर स्वतंत्रता आन्दोलन को नई दिशा दी। चीफ़ प्रॉक्टर प्रो सुभाष चन्द्रा ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर अमर शहीदों के कार्य एवं जीवन शैली युवाओं के लिए अनुकरणीय है।आज के युवा विद्यार्थी उनके महान बलिदान को जाने-समझें और देश को आजाद कराने में उनके योगदान से प्रेरणा लें और नागरिक दायित्वबोध के साथ समाज को नया रूप देने में भागीदार बनें। इसीक्रम में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रचित कुमार ने शहीदी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि व महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में कान्तिकारियों का योगदान अतुलनीय है। इनके बलिदान से संबंधित इतिहास की जानकारी विद्यार्थियों को होनी चाहिए क्योंकि युवा क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने में महती भूमिका निभाई थी ।गोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षक ,कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment