हिसार( हरियाणा), 26 मार्च,,विकलांग अधिकार मंच का राज्यमंत्री कमल गुप्ता के आवास पर 12वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा* *सरकार से नाराज विकलांगों के बीच स्वास्थ्य राज्यमंत्री कमल गुप्ता पहुंचे और बोले नौकरी नहीं लगवा सकता*
*सरकार से नाराज विकलांगों के बीच स्वास्थ्य राज्यमंत्री कमल गुप्ता पहुंचे और बोले नौकरी नहीं लगवा सकता*
*दिनेश मैहता*
हिसार, 26 मार्च 2024
विकलांग अधिकार मंच हरियाणा के बेनर तले कृष्ण गुरी और सहदेव,सिहाग की अध्यक्षता में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कमल गुप्ता के आवास पर विकलांगों का अनिश्चितकालीन धरना 12वें दिन भी जारी रहा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । सरकार से नाराज विकलांगों के बीच स्वास्थ्य राज्यमंत्री कमल गुप्ता ने पहुंचकर समस्याएं सुनी और बोले नौकरी नहीं लगवा सकता बकाया वेतन डलवा सकता हूं।
प्रेस ब्यान में ऋषिकेश राजली राज्य महासचिव, विकलांग अधिकार मंच हरियाणा ने राज्य मंत्री कमल गुप्ता जी को बताया कि विकलांग कर्मचारी सहदेव जिला समाज कल्याण के अंतर्गत सीनियर सिटीजन क्लब,सेक्टर 14 में माली कम चौकीदार पद पर 15 वर्ष से नौकरी कर रहा था,21 महीने का वेतन मांगने पर इसे नौकरी से हटा दिया गया है। हमारी मांग है इस नौकरी पर वापस लगाया जाए और 21 महीने का वेतन जल्द दिया जाए । लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मैं बकाया वेतन दिलवा सकता हूं, नौकरी पर नहीं लगवा सकता । कमल गुप्ता जी का विकलांगों के प्रति इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं लगा। हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस तरह के जवाब देने का मतलब सरकार विकलांगों को रोजगार देने की बजाय नौकरी से हटा रही है, विकलांग कर्मचारी सहदेव को 9 महीने से अधिक समय हो गया नौकरी से हटाए हुए बिना कारण नौकरी से हटा दिया गया। आज तक बहाल नहीं किया गया है। न्याय के लिए विकलांग अधिकार मंच हरियाणा इससे पहले हिसार के उपायुक्त कार्यालय पर 6 महीने से अनिश्चित कालीन करने पर बैठा हुआ था।
प्रेस ब्यान में जिला प्रधान कृष्ण गुरी ने कहा कि इससे पहले तीन बार और आ चुके हैं, कमल गुप्ता जी एक बार भी नहीं मिले लेकिन फोन के माध्यम से आश्वासन देते रहे थे। आज स्वास्थ्य राज्य मंत्री कमल गुप्ता जी से मिले तो उसके इस व्यवहार से विकलांग जन नाराज हैं। सरकार के प्रति गुस्सा तेज हुआ है।
धरने पर राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली,सहदेव,कपिल, नरेश,शमशेर, सुरेंद्र,सतपाल खेड़ी बर्की,, सुमित आदि रहे।
Comments
Post a Comment