चुरू जिले में साहवा की एसएचओ ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल* घायल तड़पता रहा,लोग गुजरते रहे,महिला एसएचओ ने घायल को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

*चुरू जिले में साहवा की एसएचओ ने प्रस्तुत की मानवता की मिसाल*
घायल तड़पता रहा,लोग गुजरते रहे,महिला एसएचओ ने घायल को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

चुरू जिले में होली के दिन एक महिला पुलिस अधिकारी ने मानवीय संवेदना की उत्कृष्ट मिसाल कायम की। सड़क पर घायल अवस्था में मिले एक व्यक्ति को तुरंत अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से घायल की जान बच सकी। एसपी जय यादव ने बताया होली के दिन रविवार को एसएचओ साहवा अलका बिश्नोई धीरवास बड़ा से साहवा आ रही थी। रात करीब 10:30 बजे के आसपास साहवा के नजदीक रोड पर एक बाइक सवार उन्हें घायल अवस्था में मिला। महिला पुलिस अधिकारी ने सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को रुकवा कर घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगी, मगर किसी ने भी मदद नहीं की। एसपी यादव ने बताया कि इस पर महिला थाना अधिकारी सुश्री विश्नोई ने बिना समय गंवाए तुरंत अपने प्राइवेट वाहन से घायल व्यक्ति को साहवा अस्पताल पहुंचाया। एसपी ने सभी से अपील की है कि कहीं भी घायल व्यक्ति मिले तो स्वयं या 108 नंबर पर कॉल कर तुरंत अस्पताल पहुंचने में मदद करें ताकि घायल को समय पर इलाज मिल सके। दुर्घटना किसी के साथ भी घट सकती है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि घायल को तुरंत राहत पहुंचाएं।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*