बिहार के वैशाली जिला फतेहपुर मेंपातेपुर थाना क्षेत्र के गुरुवार की देर शाम मालपुर में सड़क दुर्घटना में अधेड़ की पातेपुर पी. एच .सी. जाने के क्रम में हुई मौत
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की गई जान परिजनों में मचा कोहराम
देश का दर्पण न्यज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर थाना क्षेत्र के गुरुवार की देर शाम मालपुर में सड़क दुर्घटना में अधेड़ की पातेपुर पी. एच .सी. जाने के क्रम में हुई मौत। बहुआरा से देर रात घर लौट रहे अधेड़ की मालपुर श्री राम जानकी मंदिर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पी. एच .सी. जाने के क्रम में रास्ते हुई मौत । घटना के बाद सोशल मीडिया पर हुई वायरल के बाद सरपंच प्रतिनिधि ने परिजनों को दी जानकारी। पुलिस ने पी. एच. सी . पहुंचे परिजनों से कागजी कार्रवाई होने के बाद हाजीपुर सादर अस्पताल भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव को घर पर आते ही परिजनों में मचा कोहराम।
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर श्री राम जानकी मंदिर के सामने गुरुवार की देर शाम बहुआरा से लौट रहे अधेड़ की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। अधेड़ की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 02 गढ़की गांव निवासी 50वर्षीय उमाशंकर सहनी उर्फ़ महावीर साहनी पिता - स्वर्गीय मिश्री सहनी के रूप में किया गया है।मृतक उमाशंकर साहनी उर्फ़ महावीर साहनी बहुआरा से आ रहे थे ।इस बीच मालपुर अज्ञात वाहनों के ठोकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अधेड़ की पी .एच. सी .जाने के क्रम में उनकी मृत्यु रास्ते हो गई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के बाद राघोपुर नरसंडा के सरपंच प्रतिनिधि संजीत कुमार को दी गई। जिसके बाद संजीत कुमार इसकी जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद अनान फानन में पहुंचे परिजनों को पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए हाजीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मनरेगा में मजदूरी के साथ गांव में भी घरामी का काम करता था।मृतक की शादी के कुछ दिन बाद पत्नि की मौत हो गई थी। उनके बच्चें नही है। उनका देखभाल भतीजा करता था। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मौजे साह, पंचायत समिति प्रतिनिधि हीरा लाल साहनी सरपंच प्रतिनिधि सरपंच संजीत कुमार, डॉक्टर अमरेश ठाकुर, देव कुमार साहनी, घनेश मिश्रा, रंजन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने परिजन से मिलकर ढाढस बंधाया।
Comments
Post a Comment