राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक के एन गोविंदाचार्य व राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसव राज पाटिल वीरापुर 29 से 31 मार्च तक जयपुर में क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग मे होगें शामिल
राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक के एन गोविंदाचार्य व राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसव राज पाटिल वीरापुर 29 से 31 मार्च तक जयपुर में
क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग मे होगें शामिल
प्रकृति केन्द्रित विकास की मुहिम को लेकर कार्यरत है आंदोलन
जयपुर, 26 मार्च। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के चुनिंदा 80 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग जयपुर में माननीय श्री के. एन. गोविंदाचार्य जी, प्रख्यात चिंतक- विचारक, संस्थापक संरक्षक के सानिध्य में दिनांक 29,30, 31मार्च को आदर्श विद्या मंदिर,आदर्श नगर गोविंद मार्ग, राजापार्क जयपुर में आयोजित किया गया है जिसका उद्घाटन समारोह दिनांक 29 मार्च को प्रात: 10.30 बजे प्रारंभ होगा तथा समापन दिनांक 31मार्च को दोपहर 3.00बजे से होगा। माननीय श्री गोविंदाचार्य जी के अलावा अतिथिगण श्री राजगोपालाचार्य जी एकता परिषद वाले, डा. महेश चन्द्र जी शर्मा अध्यक्ष एकात्म मानव दर्शन विकास एवं शोध प्रतिष्ठान, माननीय श्री चंद्रशेखर जी प्राण, तिसरी सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र वाले, पदम् श्री लक्ष्मण सिंह जी लापौडिया जल संरक्षक, विरेंद्र जी पाण्डे पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार, वरिष्ठ प्रचारक एवं संविधान विशेषज्ञ लक्ष्मी नारायण जी भाला, वरिष्ठ प्रचारक श्री कैलाश जी शर्मा, आदरणीय श्री भरत जी व्यास एडवोकेट, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय, श्री विमल जी चौधरी एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय, श्री कान्ता प्रसाद शर्मा एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय प्रोफेसर विजय जी वशिष्ठ शिक्षाविद् एवं समाजसेवी, आदि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मार्गदर्शन करेंगे। इनके अलावा राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिनमें राष्ट्रीय संयोजक श्री बसव राज जी पाटिल, कार्यकारी संयोजक श्री सुरेन्द्र जी विष्ट, सहसंयोजक श्री अरुण कुमार सत्यमूर्ति एडवोकेट पटना बिहार, प्रदीप कुमार जी नागपुरकर सचिव, श्री गिरिराज जी गुप्ता सहसंगठन मंत्री, श्री विनय भूषण जी सहसंगठन मंत्री, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
Comments
Post a Comment