पश्चिम बंगाल बंडेल में लोगों पर पुलिस का हमला
बंडेल में आम लोगों पर पुलिस का हमला
,
संवाददाता राजकुमार प्रसाद: पश्चिम बंगाल-हुगली:-
, मंगलवार को हिंदुओं का होली का त्योहार था, इस मौके पर बंडेल आमबगान इलाके के आम लोग सुबह से ही जाति और धर्म से ऊपर उठकर होली का आनंद ले रहे थे, तभी बंडेल पुलिस फाडी के ओसी के आदेश पर पुलिस बल पहुंच गया. .फिर उन्होंने बिना वजह आम लोगों पर हमला किया और लाठीचार्ज किया. जब जानकारी मांगी गयी तो कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये. इसके बाद सभी ने बंडेल पुलिस फाड़ी को घेर लिया.आम लोगों ने कहा कि अतनु माझी उनके लिए भगवान हैं. होली के शुभ अवसर पर पुलिस द्वारा लोगों को परेशान करना कहां तक उचित है
Comments
Post a Comment