पश्चिम बंगाल हुगली जिले मेंआरामबाग में आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर 750 लीटर शराब, एक बाइक व चार पहिया वाहन जब्त किये

रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली. पश्चिम बंगाल

आरामबाग में आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर 750 लीटर शराब, एक बाइक व चार पहिया वाहन जब्त किये गये. कुल 12 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वोट पाने के लिए इस सबडिवीजन में शराब वितरण राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाती है. इस रोकने के लिए चुनाव आयोग ने कठोर कदम उठाया है. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस, उत्पाद शुल्क विभाग सहित विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों को समय पर शराब के वितरण को रोकने के लिए सतर्क किया गया है. इसके चलते उत्पाद विभाग ( एक्साइज विभाग ) ने मतदान पूर्व शराब के रोकथाम पर जोर दिया है. आबकारी अधिकारी महत्वपूर्ण सड़क मोड़, राष्ट्रीय राजमार्गों पर नाका जाँच कर रहे हैं. तारकेश्वर रेंज के डिप्टी एक्साइज कलेक्टर शाहीन आलम सरदार और उनकी टीम ने सघन तलाशी के दौरान हुगली के हरिपाल थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में चुलाई शराब जब्त की. शाहीन आलम ने कहा कि एक चार पहिया वाहन सिंगुर से हरिपाल जा रहा था. जब कार को रोका गया तो पता चला कि कार के अंदर शराब की बोरियां हैं. 750 लीटर शराब, 1 बाइक व चार पहिया वाहन जब्त किये गये. कुल 12 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरामबाग उत्पाद शुल्क जिला अधीक्षक वासुदेव सरकार ने तलाशी अभियान के बारे में कहा, यह अभियान पूरे आरामबाग में साल भर चलाया जाता है. हालांकि, मतदान से पहले तलाशी अभियान पर जोर दिया गया. इसके परिणामस्वरूप, स्थानीय पुलिस के साथ जिले भर में चंडीतला, तारकेश्वर और आरामबाग क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर नहर की जाँच की जा रही है. इस अभियान पर और अधिक जोर दिया जायेगा. ताकि मतदान के दिन शराब बांटकर मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके. तारकेश्वर रेंज के उत्पाद अधिकारी शाहीन आलम ने भी इसी लहजे में कहा. उनके मुताबिक वोटिंग को सुचारु रूप से कराने की ये उनकी कोशिश है.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता