नदिया जिला पश्चिम बंगाल,,रंग खेलने के दिन शराब पीकर बाइक चलाने पर छूट नहीं, होगी सख्त कार्रवाई।

https://youtu.be/G-su2utSAFU?si=y0AeImswzLKMAPdE

https://youtu.be/G-su2utSAFU?si=y0AeImswzLKMAPdE

रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
नादिया, पश्चिम बंगाल

रंग खेलने के दिन शराब पीकर बाइक चलाने पर छूट नहीं, होगी सख्त कार्रवाई।
राणाघाट जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी. इस दिन, राणाघाट जिला पुलिस ने नादिया के शांतिपुर पुलिस स्टेशन में विभिन्न गोपाल पूजा बारवारी के साथ एक समन्वय बैठक की। शांतिपुर थाने में शांतिपुर के कई गोपाल पूजा बारवारी और क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। असल में हर साल गोपाल पूजा यानी रंग खेलने के दिन कई लोग शराब के नशे में धुत होते देखे जाते हैं। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना और लापरवाही से गाड़ी चलाना। जिसके चलते आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं सामने आती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, राणाघाट जिला पुलिस ने विभिन्न बारुबारी और क्लब अधिकारियों को सतर्क और सतर्क किया। इस दिन शांतिपुर थाने में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. राणाघाट जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालटू हलदर वहां मौजूद थे। गोपाल पूजा के दिन कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए एक तरफ पुलिस तैनात की जाएगी और दूसरी तरफ क्लब और बारवारी अधिकारियों ने भी सावधान रहने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीकर तेज गति से बाइक चलाने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता