राजस्थान भरतपुर डीग *लोकसभा चुनाव से पहले एसएसटी दल व पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई*
राजस्थान
भरतपुर डीग
*लोकसभा चुनाव से पहले एसएसटी दल व पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई*
*वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख उन्हैत्तर हजार चार सौ पचास रुपए कैश बरामद*
डीग, 23 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 में विधानसभा क्षेत्र डीग कुम्हेर में गठित एस० एस० टी० व पुलिस विभाग द्वारा आज 23 मार्च, शनिवार को पुलिस चौकी बहज पर एस० एस० टी० प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री रणधीर सिंह एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जॉच के दौरान मनोज पालीवाल पुत्र देवी प्रसाद पालीवाल नि० अतरौली जिला अलीगढ़ (उ०प्र०) हाल कनाडा वाहन संख्या RJ14TB8197 से कुल नकदी रूपये 1869450/-रू० (अठारह लाख उन्हैत्तर हजार चार सौ पचास) पकड़ी गई।
उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल ने बताया कि पकड़ी गई नकदी के संबंध में अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया। जिस पर आयकर विभाग के भूरी सिंह आयकर अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर जब्त राशि की जांच की जाकर राशि को अग्रिम कार्यवाही के लिए अपने कब्जे में लिया गया।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डीग कुम्हेर 072 में चिन्हित नाकों पर कार्यरत एस० एस० टी०/एफ०एस०टी० को प्रशासन व पुलिस के द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक तथा पारदर्शिता के साथ कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये। जिसका परिणाम रहा कि आज इतनी बड़ी कार्यवाही किये जाने में सफलता हासिल की गई। चिन्हित नाकों पर गठित की गई एस० एस० टी० एवं एफ० एस० टी० को निर्देशित किया गया है कि नाकों पर इसी प्रकार की कार्यवाहियां पूर्ण सख्ती के साथ आगे भी लगातार जारी रखें।
Comments
Post a Comment