लखीमपुर-खीरी।होली पर रंग खेलकर घर जा रहे मोहल्ला रामनगर निवासी उज्ज्वल बाजपेई पुत्र प्रेम बाजपेई की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

होली का रंग खेल घर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या





Desh Ka darpan news Lakhimpur khiri Uttar Pradesh

देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी।होली पर रंग खेलकर घर जा रहे मोहल्ला रामनगर निवासी उज्ज्वल बाजपेई पुत्र प्रेम बाजपेई की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह रंग खेलकर अपने घर जा रहा था। परिवार वालों ने गांव सुजाई कुंडा निवासी एक युवक पर मामूली कहासुनी होने पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें मोहल्ला रामनगर निवासी प्रेम बाजपेई करीब 15 वर्षों से ग्राम प्रधान हैं। साथ ही ट्रांसपोर्टर हैं। उनका पुत्र 24 वर्षीय उज्ज्वल बाजपेई सोमवार की दोपहर बाद रंग खेल कर अपने घर पर जा रहा था। एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र में नहर पटरी के पास उसकी किसी युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताते हैं कि विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने फेट में लगा तमंचा निकाल लिया और उज्ज्वल को गोली मार दी। गोली लगने से उज्ज्वल  गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर परिजनों के साथ ही एएसपी पूर्वी पवन गौतम, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी और प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल उज्ज्वल को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। 
उज्ज्वल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार में चीख पुकार मची है। मृतक के पिता प्रेम बाजपेई ने गांव सुजई कुंडा निवासी अभिषेक शुक्ला पर गोली मारने का आरोप लगाया है। इस होली को जीवन भर नहीं भूल पाएगा बाजपेई परिवार जहां रंग बिरंगी होली ने सदा के लिए बाजपेई परिवार से छीन लिए रंग कितना बड़ा अपराध कर दिया था उज्जवल बाजपेई ने की एक मामूली कहासुनी की कीमत उसे जान देकर चुकानी होगी 
एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने बताया आरोपी के खिलाफ 
रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता