गोला गोकरननाथ खीरी(UP)ओमनी वैन ने दो पैदल जा रहे राहगीरों को मारी टक्कर,घायल
ओमनी वैन ने दो पैदल जा रहे राहगीरों को मारी टक्कर,घायल
देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकरननाथ खीरी।
गोला सिकंदराबाद मार्ग पर ग्राम बिलहरी के पास पैदल अपने घर जा रहे दो राहगीरों को पीछे से आ रही ओमनी वैन ने टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्टर से दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मारुति वैन को कब्जे में ले लिया है।घायल हुए लोगों का नाम कुद्दूस पुत्र जम्मे खां और समीर पुत्र आमिर खान निवासी ग्राम पकरिया थाना नीमगांव बताया गया है।
Comments
Post a Comment