भरतपुर खैरथल,भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने विधानसभा किशनगढ़ बास का किया दौरा
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने विधानसभा किशनगढ़ बास का किया दौरा
देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता
अमित शर्मा
खैरथल भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने विधानसभा किशनगढ़ बास के दौरे पर शनिवार को दौरे पर रहे उन्हें भारी अपार समर्थन मिला उसी दौरान उन्होंने विधानसभा के कई गांव में जनसंपर्क किया उसी के तहत शनिवार को इस्माइलपुर दरबार में अपनी जीत की अर्जी लगाई इस दौरान साथ में पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव पूर्व विधायक रमेश सिंह यादव नगर परिषद खैरथल सभापति हरीश रोघा टिल्लू भाई किसान नेता दिनेश यादव युवा नेता अशोक डाटा प्रमिल जसोरिया मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा महामंत्री डॉ अनुराग कौशिक तरुण दुलानी आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments
Post a Comment