लखीमपुर खीरी।पलिया नगर मे स्थित नूरी जामा मस्जिद में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल हुआ।

सैय्यद खा़लिद मियां साहब ने कुरान-ए-तरावीह मुकम्मल कराई



देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी।पलिया नगर मे स्थित नूरी जामा मस्जिद में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल हुआ। कारी ए कुरान कारी सैय्यद खा़लिद मियां साहब ने कुरान-ए-तरावीह मुकम्मल कराई। नूरी जामा मस्जिद में कुरान मुकम्मल के मौके पर कारी सैय्यद एजाज अहमद ने अपना बयान में बताया कि या रमजान का पाक महीना चल रहा है। इस महीने में हम लोगों के ऊपर अल्लाह की रहमत बरसती है हर एक नेकी का सबाब 70 गुना अधिक हो जाता है। सैयद साहब आखिर में मुल्की हिंदुस्तान में रहने वाले सभी अमन पसंद लोगों के लिए दुआएं की और कहा कि मुल्क है हिंदुस्तान हमारा वतन है और इसे मोहब्बत करना हमारा फर्ज है। इस मौके पर मदरसा कादरिया रिजविया के प्रबंधक सैयद मो० साफे अल्ताफ खान ज़फर अहमद टीटू बोबी खान शम्मू गाज़ी प्रधान नहरोसा पीलीभीत महमूद ग़ाजी पूर्व प्रधान मरौचा डा नासिर असलम अली गुड्डू आढती रियाज़ अहमद सभासद आरिफ अली गयासुद्दीन खान फिरोज़ खान रेशू खान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता