किशनगढ़ बास से खाटू धाम श्याम रथ निशान यात्रा का खैरथल ब्राह्मण समाज ने किया भव्य स्वागत*
*किशनगढ़ बास से खाटू धाम श्याम रथ निशान यात्रा का खैरथल ब्राह्मण समाज ने किया भव्य स्वागत*
*देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता (अमित शर्मा)*
*खैरथल!* खैरथल ब्राह्मण समाज की ओर से किशनगढ़ बास से चलकर खाटू धाम को प्रस्थान कर प्रथम विशाल श्री श्याम रथ निशान यात्रा का मंगलवार को ब्राह्मण समाज खैरथल की ओर से परशुराम भवन मातौर रोड पर पुष्प वर्षा कर श्याम रथ निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं पदयात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई इस अवसर पर खैरथल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामसिंह शर्मा, युवराज शर्मा, वेदप्रकाश कौशिक, प्रेम कौशिक, मोहनलाल शर्मा, युवा अध्यक्ष आकाश त्रिवेदी, संजय शर्मा, राजू शर्मा, अंकित लाटा, चिराग कौशिक, मुरारीलाल शर्मा, राजेश शर्मा, दिनेश कौशिक, अमित शर्मा आदि समाज के लोग श्याम रथ निशान यात्रा में मौजूद रहे एवं व्यवस्था में सहयोग किया
Comments
Post a Comment