राजस्थान पाली के बाली ग्राम पंचायत कोठार सरपंच की अनदेखी कर ग्राम विकास अधिकारी ने 60 साल पुराने कब्जा व निर्माण करीब सात साल पक्की दीवार को JCB से तोड़ी





रिपोर्ट डीके देवासी

*ग्राम पंचायत कोठार सरपंच की अन देखी कर ग्राम विकास अधिकारी ने 60 साल पुराने कब्जा व निर्माण करीब सात साल पक्की दीवार को JCB से तोड़ी गयी पुराने कब्जे पर 7 साल से पक्की दीवार को JCB द्वारा तोड़ा गया इस पर ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो*

उपखण्ड बाली क्षेत्र ग्राम पंचायत कोठार मे 60 साल से पुस्तेनी कब्जा था और 7 साल से पक्का निर्माण किया हुआ था अभी JCB द्वारा पक्के निर्माण कार्य को तोड़ने पर किसी आदेश से तोड़ रहे हैं जिसकी जानकारी चाही मगर सरपंच को भी जानकारी नहीं दी मेरे पक्का निर्माण तोड़ने पर गांव के लोगों में भारी रोश है कोठार ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रहे है ऐसा भी मोडाराम ने बताया की मेरे पांच हजार रुपए भी वीडियो ने लिए थे और भी मांग रहा था नहीं देने पर नाराज़ वीडियो ने कब्जा गैरकानूनी तरीके से तोड़ने की बात सामने आई है है ग्राम पंचायत कोठार सरपंच की अनदेखी करते हुए इस मामले की चूसना सरपंच को कोई नही मालूम है पक्के निर्माण को तोड़ा गया है पानी निकासी के लिए भी सहमति बन गई थी बावजूद नाना थाना पुलिस अधिकारी मय जप्ता द्वारा ग्राम पंचायत कोठार में अपनी मनमर्जी से कारवाही की गई कोठार सरपंच को बात तक मालूम नही कारवाही करने तक नहीं बताया कि मुझे किसी तरह की कार्यवाही का मालूम नहीं है सिर्फ ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल की हठधर्मिता से कार्रवाई की है जो कि सरासर ना इंसाफी है इससे गांव के सरपंच के जानकारी में भी कोई बात नहीं होना बहुत दुख की बात है इससे ज्यादा वीडियो की तानाशाही क्या हो सकती है और गांव में विकास की जनता क्या आशा करेगी

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता