जयपुर हैरिटेज निगम आयुक्त की स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत एक नई पहल स्वच्छता को मध्येनजर रखते हुए गूगल फाॅर्म के जरिये आमजन से किये जायेंगे सुझाव आमंत्रित
हैरिटेज निगम आयुक्त की स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत एक नई पहल
स्वच्छता को मध्येनजर रखते हुए गूगल फाॅर्म के जरिये आमजन से किये जायेंगे सुझाव आमंत्रित
जयपुर, 28 मार्च। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत जयपुर शहर में स्वच्छता की श्रेणी को मध्येनजर रखते हए नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त श्री अभिषेक सुराणा ने एक नई पहल को अंजाम दिया हैं। जिसमें सभी एनजीओं, संगठनों, व्यापार मंडलों, व्यापारियों एवं शहरी नागरिकों से स्वच्छता के प्रति सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे।
आयुक्त श्री अभिषेक सुराणा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में जागो जयपुर जगमग जयपुर के तहत हैरिटेज निगम में स्वच्छता नारा व पोस्टर प्रतियोगिता, शुभंकर प्रतियोगिता एवं जिंगल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। जिसमें 31 मार्च तक सभी नागरिक नगर निगम जयपुर, हैरिटेज की बेवसाईट www.jaipurmcheritage.org पर जाकर गूगल फाॅर्म के जरिये अपने सुझाव साझा कर सकते हैं साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से भी आप इन प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत हिस्सा ले सकते हैं। इससे आपकी क्रियेटिविटी को एक नई पहचान मिलेगी।
उन्होनें बताया कि फेसबुक और टिवट्र के माध्यम से भी इन प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment