चंद्रप्रकाश आडतानी (पीकू) बने लघु उद्योग भारती के निर्विरोध अध्यक्ष


उद्यमियों उद्यमियों की समस्याओं का समाधान ही होगा लक्ष्य : चंद्रप्रकाश आडतानी (पीकू)



 समस्याओं का समाधान ही होगा लक्ष्य : चंद्रप्रकाश आडतानी (पीकू)


चंद्रप्रकाश आडतानी (पीकू) बने लघु उद्योग भारती के निर्विरोध अध्यक्ष

देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ संवाददाता अमित शर्मा
खैरथल


खैरथल लघु उद्योग भारती खैरथल इकाई की बैठक रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक के दौरान लघु उद्योग भारती खैरथल इकाई के अध्यक्ष प्रमुख उद्योगपति महेश चंचलानी ने सभी सदस्यों की सहमति से लघु उद्योग भारती खैरथल इकाई के निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए उद्योगपति चंद्रप्रकाश आडतानी (पीकू) के नाम का प्रस्ताव रखा।जिस पर उद्योगपति चेतन बच्चानी सहित सभी सदस्यों ने समर्थन कर सर्वसम्मति से उद्योगपति चंद्रप्रकाश आडतानी (पीकू) को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।जिस पर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश आडतानी (पीकू) ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही लघु उद्योग भारती खैरथल की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी तथा क्षेत्र के लघु उद्यमियों की आवाज प्रदेश के मुखिया तक पहुचाने के साथ ही समस्याओं का समाधान उनका लक्ष्य होगा। बैठक का संचालन उद्योगपति चेतन बच्चानी ने किया। इस दौरान नितेश डाटा, पीयूष डाटा, पार्षद सुमित रोघा,देवेंद्र शर्मा,ललित सिंघानिया, अभिषेक गोयल,चेतन बच्चानी, संदीप कन्नी जायवानी,संजय जाटव,निक्कू, दीपक बच्चानी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता