लखीमपुर खीरी। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर साइकिल चला रहे शाहजहांपुर के रहने वाले सात साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया
ट्रक से कुचलकर सात साल के छात्र की मौत,परिजनों का रो रो बुरा हाल
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर साइकिल चला रहे शाहजहांपुर के रहने वाले सात साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह गुरुद्वारे में ही रहकर पढ़ाई करता था। शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा के गांव डिमरही निवासी सिमरनजीत सिंह का सात वर्षीय पुत्र कमल सिंह सदर कोतवाली क्षेत्र की रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बेड़नापुर गुरुद्वारे में रहता था।और वहीं पढ़ाई करता था। शनिवार को कमल सिंह साइकिल चलाने के लिए गुरुद्वारे के बाहर निकाला।साइकिल चलाते-चलाते वह पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। इसी बीच बेड़नापुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कमल सिंह की मौते पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला।सूचना पाकर रामापुर पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
Comments
Post a Comment