लखीमपुर खीरी। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर साइकिल चला रहे शाहजहांपुर के रहने वाले सात साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया

ट्रक से कुचलकर सात साल के छात्र की मौत,परिजनों का रो रो बुरा हाल

देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर साइकिल चला रहे शाहजहांपुर के रहने वाले सात साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह गुरुद्वारे में ही रहकर पढ़ाई करता था। शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा के गांव डिमरही निवासी सिमरनजीत सिंह का सात वर्षीय पुत्र कमल सिंह सदर कोतवाली क्षेत्र की रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बेड़नापुर गुरुद्वारे में रहता था।और वहीं पढ़ाई करता था। शनिवार को कमल सिंह साइकिल चलाने के लिए गुरुद्वारे के बाहर निकाला।साइकिल चलाते-चलाते वह पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। इसी बीच बेड़नापुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कमल सिंह की मौते पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला।सूचना पाकर रामापुर पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता