हुगली पश्चिम बंगाल,प्रचार भी हुआ और दोनो स्टार उम्मीदवार रचना और लॉकेट के बीच वाकयुद्ध शुरू


https://youtu.be/8ElgZ8pryNQ?si=wRnnSz582zSayXHN

रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली, पश्चिम बंगाल

प्रचार भी हुआ और दोनो स्टार उम्मीदवार रचना और लॉकेट के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है.
दोनों ही आज चुनाव प्रचार के लिए बालगढ़ विधानसभा क्षेत्र को चयन किया था. दोनों ने अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के गहमा गहमी के बीच उनके वाकयुद्ध चले. हलांकि वाकयुद्ध की शुरूआत अभिनेत्री रचना बनर्जी ने शुरू की. जब वह बालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार कर रही थी तो स्थानीय लोगों ने नदी की कटाव को वहां की बड़ी समस्या बताया. इसे सुनने के बाद वह अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए था नदी के कटाव को रोकने के लिए राज्य सरकार का सहायता करना लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. इस कार्य के लिए फूटी कौड़ी तक नहीं दिया.पांच साल तक लाॅकेट चटर्जी यहां की सांसद थी लेकिन यहां की समस्या का समाधान नहीं की. चुनाव आने पर किस मुंह से चुनाव के लिए वोट मांग रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सुना है कि 5 सालों तक बालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में वह कभी दिखलाई भी नहीं पड़ी.
यह बात पत्रकारों ने लाॅकेट को जानकारी देने पर लाॅकेट अपनी प्रतिक्रिया में रचना पर टूट पड़ी. कहीं यह रियलिटी शो नहीं है. वह तो एकदम नयी है. वह कुछ भी नहीं जानती है. उन्हें जो कुछ भी सिखाया पढ़ाया जा रहा है. उतना ही वह बोल पा रही है. कटाव रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जो रकम दी थी उसे वह खर्च नहीं कर पाई. वह रुपए कहां गई. वह अपने संसदीय क्षेत्र में 17 करोड़ 65 लाख रुपए की काम की है. पूर्व सांसद रतना बनर्जी ने 13 साल यहां सांसद थी. वह कितना काम की है. उसकी खतियान पहले पेश किया जाए. बालगढ़ के नेताओं ने शिक्षा में दुर्नीति की है. यहां के नेता क्यों जेल गए हैं इसकी पहले रिसर्च रचना को करना चाहिए. रचना तो नींद से जग कर राजनीति करने चली आई है. बालगढ़ की स्थिति जानने में चुनाव निकल जाएगा. चुनाव के बाद उन्हें पता चलेगा कि यह जगह कितना कठिन है. यह कोई रियलिटी शो नहीं है. यहां सोच विचार कर बोलना चाहिए.रचना ने गुप्तिपाड़ा के वृंदावन मठ से पूजा की और प्रचार अभियान शुरू किया और उसी दौरान लोगो ने समस्या बताई तो केंद्र सरकार और लॉकेट के खिलाफ बोलना शुरू की।लॉकेट ने डुमुरदह नित्यानंद में आयोजित हरी कीर्तन में शामिल हुई और पूजा अर्चना कर प्रचार शुरू की ।बारागढ़ के चरकृष्णवाटी गांव में सुलेमान बाबा के आश्रम में पूजा की।लॉकेट ने आश्रम से ही रचना के सवालों का जवाब दिया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता