खीरी जलखीमपुर खीरी।थारू बाहुल्य क्षेत्र में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जनपद में वृहद स्तर पर कार्य किया गया



जनपद में समय से पहले पूरी हुई सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग- सीएमओ 




देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी।थारू बाहुल्य क्षेत्र में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जनपद में वृहद स्तर पर कार्य किया गया है।इसके फल स्वरुप जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य 49244 को समय से पहले ही सत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसे लेकर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने अभियान में लगे समस्त अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।उन्होंने बताया है कि प्रदेश के साथ जनपदों में थारू बाहुल्य क्षेत्र में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत स्क्रीनिंग की जा रही थी। जिसमें पलिया के छह और निघासन के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंतर्गत आने वाले थारू जनजाति के लोगों की स्क्रीनिंग शासन के आदेश पर 31 मार्च तक की जानी थी, परंतु महज बीते एक हफ्ते में कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने युद्ध स्तर पर कार्य कर निर्धारित लक्ष्य 49244 को 23 मार्च को ही शत प्रतिशत पूरा कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम सोनभद्र, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, ललितपुर, बहराइच और खीरी के थारू बाहुल्य एरिया में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा सहित पलिया अधीक्षक डॉ भारत, डीपीएम अनिल यादव व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात सीएचओ को उन्होंने बधाई दी है और आगे भी इसी तरह से शासन की योजनाओं को शत प्रतिशत समय पर पूरा करने की बात कही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता