उत्तर प्रदेश भीरा खीरीटैक्ट्रर के कारखाने से हजारों की चोरी
टैक्ट्रर के कारखाने से हजारों की चोरी
देश का दर्पण/संवाददाता
भीरा खीरी।गुरुवार देर रात भीरा कस्बे में एक कारखाने पर चोरों चोरी की घटना को अंजाम देते हुए हजारों रुपये का सामान किया पार कारखाना मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।बताते चलें कस्बे में भीरा-मैलानी हाईवे के किनारे आरिफ का कारखाना है, जिसमें वह ट्रैक्टर के साथ ही अन्य कल पुर्जों की रिपेयरिंग आदि का काम करता है।आरिफ द्वारा यह जानकारी दी गई कि गुरुवार की रात चोर कारखाने में घुस आए। इनवर्टर-बैटरा, जेक, कीमती औजार आदि चोरी कर ले गए।जिसमें करीब 50 हजार रुपए का सामान चोरी होने की बात कही है।घटना के बाद व्यापारियों में व्याप्त है।
Comments
Post a Comment