लोकसभा क्षेत्र के गांव डाहौला की शिक्षाविद लाजवन्ती ढिल्लों बनी उचाना हलका की महिला अध्यक्ष: क्षेत्र में खुशी का माहौल - वीरेन्द्र ढिल्लों
लोकसभा क्षेत्र के गांव डाहौला की शिक्षाविद लाजवन्ती ढिल्लों बनी उचाना हलका की महिला अध्यक्ष: क्षेत्र में खुशी का माहौल - वीरेन्द्र ढिल्लों
Desh ka darpan news Haryana Hisar
दिनेश मैहता / हिसार , 29 मार्च :-
आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी हरियाणा की ओर से लोकसभा हिसार क्षेत्र के गांव डाहौला की लाजवन्ती ढिल्लों को राहुल गांधी विचार मंच महिला विंग उचाना हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। डाहौला निवासी वीरेन्द्र सिंह ढिल्लों के अनुसार उनकी नियुक्ति पर गांव डाहौला समेत पूरे उचाना हलका के लोगों विशेषकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह व खुशी का माहौल है। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप खनगवाल ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा है कि कर्मठ लाजवन्ती ढिल्लों कांग्रेस की विचारधारा एवं नीतियों को उचाना हलका में जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी। लाजवन्ती ढिल्लों ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस एवं राहुल गांधी विचार मंच के शीर्ष नेताओं एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंनें कहा कि उन्हें उचाना हलका अध्यक्ष महिला के पद पर जो जिम्मवारी मिली है उस पर वे खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेगी और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगीं।
Comments
Post a Comment