जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के नामांकन से पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय सभा का हुआ आयोजन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा यही पार्टी, इसे ही परिवार कहते हैं
जयपुर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के नामांकन से पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय सभा का हुआ आयोजन सभा को संबोधित करते हुए
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा यही पार्टी, इसे ही परिवार कहते हैं
भंवरलाल शर्मा का योगदान राजस्थान और जयपुर के लिए बहुत बड़ा रहा है
मंजू शर्मा के रूप में बीजेपी ने कार्यकर्ता को टिकट दिया है
राजस्थान में सभी जगह जा रहा हूं
2014, 2019 में भी 25 सीट आई थी और जयपुर में तो रामचरण बोहरा को सबसे ज्यादा वोटो से जीता करके भेजा था
जयपुर में 8 आठ लाख से ऊपर जीत की गाड़ी जाएगी
विद्याधर नगर मालवीय नगर, सिविल लाइंस के विधायकों ने गारंटी दे दी
जीत के लिए सांगानेर पहले एक लाख से ज्यादा वोटो से जीते थे , इसलिए पहले आगे आएंगे
बीजेपी की जीत में यह सामने मेरे बैठे हुए कार्यकर्ता है
जिनके दिन रात की मेहनत होती है दिन रात जनता के बीच में रहकर के जनता के दुख दर्द में शामिल होते हैं और
जनता के दुख दर्द में शामिल होते हुए यह पार्टी के काम को आगे बढ़ते हैं ।
भाजपा में जो कहा जाता है वही काम करते है
Comments
Post a Comment