शिविर में लगभग 130 लोगों का नेत्र परीक्षण कर दी गई दवा
शिविर में लगभग 130 लोगों का नेत्र परीक्षण कर दी गई दवा
गोरखपुर 20अगस्त(पीएमए)
खरैया पोखरा जन कल्याण समिति एवं संगम सुपर स्पेशलिटी आई हास्पिटल के सयुंक्त तत्वावधान मे निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नम्बर 43 के पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर सिंह , वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक वाई. सिंह को पुष्प देकर स्वागत किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि जनकल्याण के कार्यों के लिए मैं हमेशा तत्पर रूप से उपस्थित रहूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० डी०एन०त्रिपाठी ने किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि आज के दौर में सबके लिए सामाजिक उत्तरदायित्वों का बोध बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संरक्षक आर०एन०यादव ,लालजी भ्रमर, रामानन्द विश्वकर्मा,जय प्रकाश सिंह, सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता उप सचिव हर्ष गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चौरसिया उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव सदस्य कृष्ण मोहन सिंह,शुभम पटेल,सुनील सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Comments
Post a Comment