जयपुर, 17 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर दिनांक 20 अगस्त, 2024 को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


 जयपुर, 17 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर दिनांक 20 अगस्त, 2024 को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 20 अगस्त को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ ही समाज कल्याण, साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम करने, विज्ञान एवं तकनीकी तथा महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा युवाओं के लिये करने योग्य कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

 चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर 20 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा स्व. श्री राजीव गॉंधी के जीवन दर्शन पर एक संगोष्ठी भी आयोजित होगी। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटसरा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठï नेता, पार्टी के विधायक, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी तथा विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता