हुगली: पांचघडा़ रेलवे ओवरब्रिज सबवे मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान
हुगली.सिंगूर विधानसभा के चंडीतला 2 नंबर ब्लॉक के पांचघड़ा क्षेत्र में आज तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व बंगाल सरकार के मंत्री बेचाराम मान्ना कर रहे है। ओवरब्रिज व सब-वे मांग को लेकर बेचारा मान्ना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य पांचघड़ा के 16 और 17 नंबर रेलगेट पर सबवे या फ्लाईओवर की मांग को लेकर जनता की आवाज़ को बुलंद किया गया। क्षेत्र में रेलगेट के कारण यातायात में बार-बार व्यवधान उत्पन्न होता है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात में अक्सर लाईट चली जाती है अंधेरा होने के कारण लाइन पारा पार करते समय लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है
Comments
Post a Comment