ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में "ओरिएंटेशन- 2024" कार्यक्रम संपन्न विद्यार्थी एंटरप्रेन्योरशिप को अपनाकर जॉब क्रिएटर बनें -डॉ अमित सिंह राठौड़

ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में "ओरिएंटेशन- 2024" कार्यक्रम संपन्न
विद्यार्थी एंटरप्रेन्योरशिप को अपनाकर जॉब क्रिएटर बनें -डॉ अमित सिंह राठौड़
कोटा 22 अगस्त। महाविद्यालय सदा विद्यार्थियों की उन्नति में उनके साथ है। सफलता हेतु सपने देखना व उन्हें पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत मायने रखता है। कर्तव्यों के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ही उचित प्रबंधन है। आज समाज को स्किलफुल व्यक्तियों की आवश्यकता है व उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थी अपने अंदर एंटरप्रेन्योरशिप की भावना को जागृत कर जॉब क्रिएटर बनें ।इससे रोजगार की समस्या का हल संभव है। विद्यार्थियों को अपनी समस्याओं को अपने शिक्षकों मेंटर प्राचार्या व डायरेक्टर के सामने खुलकर रखना चाहिए ताकि वे अवसाद ग्रस्त ना हो और उनके लक्ष्य पूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। यह बातें ओरिएंटेशन 2024 के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़ ने कहीं। ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, कोटा में गुरुवार को बीबीए, बीसीए के नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु "ओरिएंटेशन- 2024" कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय दिशा निर्देशों, महाविद्यालय के सुनहरे इतिहास व संस्कृति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान निदेशक डॉ अमित सिंह राठौड़, प्राचार्या डॉ गीता गुप्ता, डॉ स्नेहलता धर्मावत एमबीए एचओडी श्री मोहित पंत, कार्यक्रम सूत्रधार व्याख्याता प्रतीक गुप्ता, संयोजिका सुमन शक्तावत, व्याख्यातागण सीनियर व नव प्रवेशित विद्यार्थी मौजूद थे।
सर्वप्रथम नवागंतुक विद्यार्थियों का टीकाकरण करके व मुंह मीठा करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। विद्यार्थियों को कॉलेज व उनकी गतिविधियों से परिचित करवाने हेतु एक प्रेजेंटेशन दिखाई गई। प्रेजेंटेशन में विद्यार्थियों को महाविद्यालय के इतिहास, पेडागॉजी, महाविद्यालय में उपलब्ध साधनों आधुनिकतम तकनीकों के प्रयोग, अनुभवी व्याख्याताओं, सह शैक्षणिक गतिविधियों, महाविद्यालय नियमों की जानकारी दी गई। प्रेजेंटेशन में महाविद्यालय में विभिन्न कार्यों हेतु गठित कमेटियों की जानकारी भी दी गई। वर्ष भर हुई सह शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इसके पश्चात नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने मंच पर जाकर अपना परिचय दिया। विद्यार्थियों ने अपनी रुचियों के बारे में बताते हुए नृत्य और गीत की सुंदर झलकियां भी प्रस्तुत कीं।कार्यक्रम का संचालन बीसीए और बीबीए के सीनियर विद्यार्थियों से बुशरा, अल्फेज, हर्षिता, भूमिका व कनिष्का ने किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक डॉ अमित अमित सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को ओम कोठारी संस्थान परिवार से जोड़ने हेतु बधाई देते हुए सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय उनकी उन्नति में सदा उनके साथ है। इसके पश्चात डॉ गीता गुप्ता ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए अनुशासनबद्ध जीवन जीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन सफलता की कुंजी है। महाविद्यालय मेंटरशिप के सिद्धांत पर चलकर विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास में विश्वास रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ से शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। श्री मोहित पंत ने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कक्षा में पढ़ा गया परीक्षा में ज्यादा फलदाई होता है। अतः क्लासरूम पढ़ाई अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी झिझक को त्याग कर अपनी प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता