भरतपुर के जघीना गांव निवासियों का नरकीय हुआ जीवन, जघीना गांव को बाडग्रस्त घोषित करने व जनजीवन को बचाने की रखी मांग, पीड़ितो को राहत पैकेज प्रदान करने के लिए गांव वासियों ने भरतपुर जिला डीएम अमित यादव को सौंपा ज्ञापन

पानी_में_डूबा_सीएम के जिले का गांव जघीना
देश का दर्पण.. राकेश कोठेनियां हलेना 
: भरतपुर के जघीना गांव निवासियों का नरकीय हुआ जीवन, जघीना गांव को बाडग्रस्त घोषित करने व जनजीवन को बचाने की रखी मांग, पीड़ितो को राहत पैकेज प्रदान करने के लिए गांव वासियों ने भरतपुर जिला डीएम अमित यादव को सौंपा ज्ञापन। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर जिले के सबसे बड़े जघीना गांव के निवासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर भरतपुर जिला डीएम अमित यादव को ज्ञापन सौंपा। डीएम यादव को सौंपे गए ज्ञापन में गांववासियों ने बताया की अनवरत बरसात होने के कारण जघीना गांव के चारों ओर जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खरीफ की फसल नष्ट हो चुकी है, रबी की फसल की बुवाई भी संभव नहीं हो पायेगी। मार्ग बंद होने से करीब 80 लोग पानी से घिरे हुये है, रास्ते में करीब 4-5 फुट पानी भरा हुआ है तथा जलभराव से समस्त गाँववासियों के समक्ष खाने पीने तथा पशुओं के चारों का विकट संकट है तथा खेतो मे फसल न होने के कारण रतन सिंह (मनसुख) जाटव ने बताया गांव वासियों की आजीविका पर संकट है। गाँव से निकलने वाली नहर से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है तथा इस कारण से पानी गाँव में भर गया है। जल स्तर करीबन 5 फुट है तथा जनहानि का खतरा भी बना हुआ है। विगत 4 वर्षों से जघीना गांव की जमीन पर पानी भरे रहने के कारण कोई भी फसल नहीं हो पाती है जिससे लोगों का जीवनयापन पर संकट बना हुआ है। गांववासियों ने भरतपुर जिला डीएम अमित यादव से निवेदन किया है की वह उक्त समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जघीना गांव को बाड़ ग्रस्त घोषित करने तथा फसल बीमा व राहत पैकेज दिलवाने की कृपा करें तथा जलभराव का सथाई समाधान निकाले। जलभराव के पानी को निकालने हेतु 10-12 पंप सेट लगवाकर नहर तथा नाले में पानी को लिफ्ट करवाया जाये, जिससे लोगो के जीवन को बचाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता