गाजियाबाद 21 अगस्त , लोकसभा चुनाव में सदर विधायक अतुल गर्ग के सांसद निर्वाचित होने के बाद विधानसभा सीट खाली पड़ी है। जल्द ही इस सीट पर उप-चुनाव होगा,इसको लेकरकार्यकर्ताओं को बूस्ट करने पहुंचेंगे योगी
कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने पहुंचेंगे योगी
गाजियाबाद 21 अगस्त (पीएमए) लोकसभा चुनाव में सदर विधायक अतुल गर्ग के सांसद निर्वाचित होने के बाद विधानसभा सीट खाली पड़ी है। जल्द ही इस सीट पर उप-चुनाव होगा। भाजपा समेत तमाम दलों की इस सीट पर नजर है। भाजपा ने जहां सांगठनिक स्तर पर उप- चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है वहीं आजाद समाज पार्टी ने सत्यपाल चौधरी को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। सपा- कांग्रेस गठबंधन भी इस सीट पर जोर आजमाइश करने के मूड में है। उम्मीद है कि सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। लेकिन भाजपा के लिए यह सीट सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा का सवाल इसलिए बनी हुई है क्योंकि भाजपा विधायक के इस्तीफे से सीट खाली हुई है। 2017 से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है।
योगी देंगे जीत का मंत्र
भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अगस्त को गाजियाबाद आ सकते हैं, हालांकि मुख्यमंत्री का फाइनल कार्यक्रम अभी नहीं मिला है। पार्टी उप- चुनाव की तैयारी में जुटी है, मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उप-चुनाव में जीत के लिए मार्गदर्शन देंगे। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि योगी गाजियाबाद पहुंचकर टिकट के दावेदारों की स्थिति को भी परखेंगे। भाजपा से मयंक गोयल, अशोक मोंगा, अजय शर्मा और खुद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी टिकट के दावेदारों में शामिल माने जा रहे हैं। अब पार्टी को देखना यह होगा कि कौन दावेदार सबसे मजबूत स्थिति में है।
लाइनपार क्षेत्र का मुद्दा भी रहेगा हावी
इस चुनाव में लाइनपार क्षेत्र का मुद़्दा भी हावी रहने की उम्मीद है। क्योंकि हर बार विधायक शहर क्षेत्र से चुना जाता रहा है और लाइनपार क्षेत्र में मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या खुद को उपेक्षित महसूस करती है। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी चिपियाना गांव के रहने वाले हैं और उनका लाइनपार क्षेत्र को लेकर दावा भी सामने आ चुका है। अब देखना यह होगा कि भाजपा कैसे अपने कार्यकर्ताओं को लाइनपार क्षेत्र से जोड़े रखने में कामयाब होगी। कांग्रसे से पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल के पुत्र सुशांत गोयल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
20 साल बाद होगा उप- चुनाव
गाजियाबाद सदर सीट पर इससे पहले 2004 में उप- चुनाव हुआ था। उस समय कांग्रेस के सुरेंद्र प्रकाश गोयल विधायक रहते हुए सांसद चुने गए थे। हालांकि उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने उप- चुनाव में कांग्रेस से यह सीट झटक ली थी। बता दें कि उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी। इस बार भाजपा के सामने अपनी सीट बचाए रखने की चुनौति होगी।
Comments
Post a Comment