आर टी आई निस्तारण में गोरखपुर और बलिया के जिला एवं पुलिस प्रशासन की भूमिका चिंताजनक
आर टी आई निस्तारण में गोरखपुर और बलिया के जिला एवं पुलिस प्रशासन की भूमिका चिंताजनक
गोरखपुर 20 अगस्त (पीएमए) आर टी आई कानून के निस्तारण में यूपी का गोरखपुर व बलिया जनपद का जिला एवं पुलिस प्रशासन की भूमिका चिंताजनक है। सी एम सिटी मे आर टी आई कानून के निस्तारण में कछुआ की चाल स्थानीय जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही को उजागर करने के साथ यह दर्शाने के लिए काफी हैं के मुख्यमंत्री के जनपद और आसपास के जिलों में महत्वपूर्ण कानूनों के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। आर टी आई एक्टिविस्ट अनिल कुमार तिवारी ,शीला यादव, एस0 नाथ की बात माने तो गोरखपुर व बलिया के बेलगाम अफसर जो समय से मुख्यमंत्री के मनसा के अनुरूप कार्य न कर कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरत रहें हैं के चलते शासन- प्रशासन व सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
Comments
Post a Comment