जयपुर, 28 अगस्त। राजस्थान में होने वाले आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव की तैयारी हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं तथा दौसा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक
जयपुर, 28 अगस्त। राजस्थान में होने वाले आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव की तैयारी हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं तथा दौसा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम में लेकर संगठन को विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के मद्देनजर सक्रिय करने तथा आमजन को पार्टी के साथ जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। दोनों बैठक में विधानसभा उप-चुनाव हेतु संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति के सदस्यों सहित विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक व मण्डल अध्यक्षों सहित पंचायती राज व नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में लोकसभा सदस्य श्री बृजेन्द्र सिंह ओला, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सुण्डा, प्रभारी महासचिव श्री रामसिंह कस्वां तथा दौसा विधानसभा उप-चुनाव हेतु आयोजित बैठक में सांसद श्री मुरारीलाल मीना ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं से संवाद करते हुए कांग्रेस नेताओं से आगामी विधानसभा उप-चुनाव हेतु क्षेत्र में संगठन की सक्रियता बढ़ाने हेतु सुझाव प्राप्त किए। प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में निवास करने वाले सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पर्क कर संगठन की गतिविधियों में शामिल कर पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम द्वारा ऐसे सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर संवाद किया जाएगा तथा संगठनात्मक सक्रियता हेतु इन सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की स्थानीय पार्टी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला स्तर पर स्वागत एवं धन्यवाद रैली आयोजित होगी जिसकी तैयारियों में जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक व मण्डल कमेटियां जुट जाएं। उन्होंने कहा कि स्वागत एवं धन्यवाद रैली के माध्यम से नव-निर्वाचित सांसद महोदय का स्वागत संगठन द्वारा किया जाएगा तथा पुनः विजयी बनाने हेतु क्षेत्र की जनता का आभार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रकट किया जाएगा। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जुट जाएं तथा मतदाता सूची में किसी का नाम ना छूटे अथवा कोई गलत नाम नहीं जुड़े इस हेतु पार्टी के बीएलए जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कल प्रातः 11.00 बजे राजस्थान प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभाग एवं जिला प्रभारी पदाधिकारियों तथा जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षगणों की महत्वपूर्ण बैठक ली जाएगी। बैठक में सभी प्रभारी उपाध्यक्ष एवं महासचिव अपने-अपने प्रभारी जिलों में विगत् दिनों में ली गई बैठक तथा किए गए कार्यों का विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत कर करेंगे। बैठक में अपने-अपने प्रभार जिलों के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची भी प्रभारी पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को सौंप कर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।
Comments
Post a Comment