पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चेहराकलां अंचलाधिकारी समेत उनके कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विकासशील स्वराज पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।।


देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से भ्रष्टाचार के खिलाफ विकासशील स्वराज पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन , वैशाली जिले 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चेहराकलां अंचलाधिकारी समेत उनके कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विकासशील स्वराज पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।। प्रर्दशनकारियों द्वारा अंचलाधिकारी समेत कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो की चर्चा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से की जा रही थी।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंचलाधिकारी पुनम भारती, उनके अधिनस्थ कर्मचारियों द्वारा दाखिल खारिज, परिमार्जन समेत अन्य कार्यों में बिना सेवा शुल्क को कार्य नहीं किया जाता है।इस संबंध में शिकायत करने पर खुली चुनौती दी जाती है। धरना प्रदर्शनकारियों में डा सुरेन्द्र सहनी, अरुण साह , खुर्शीद आलम, मनोज कुमार,दीपक कुमार, विश्वनाथ पंडित, रविकांत सिंह, मुकेश पासवान, रामजी महतो , बैधनाथ सहनी, जनार्दन कुशवाहा, प्रहलाद तिवारी, रविन्द्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह , श्याम किशोर प्रमोद कुमार , गीता देवी,माला देवी शकुन्तला देवी समेत अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद, प्रदेश अध्यक्ष मनोज रविदास, अजय कानून, संजय कुमार यादव भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला प्रमुख प्रभात कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय स्थित नाजीर प्रकाश किरण को सौंपी गई। मांग से संबंधित , जिलाधिकारी वैशाली,आयुक्त, तिरहुत प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर, भूमि सुधार मंत्री , बिहार सरकार, पटना, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, पटना , प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नेता प्रतिपक्ष बिहार सरकार,पटना, नेता प्रतिपक्ष भारत सरकार को प्रतिलिपि भेजी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*