खैरथल जिले में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ रहा बंद , प्रशासन रहा अलर्ट


खैरथल जिले में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ रहा बंद ,

प्रशासन रहा अलर्ट 

खैरथल अमित शर्मा

खैरथल-तिजारा: खैरथल-तिजारा जिले मे भारत बंद शांतिपूर्ण रहा बंद के दौरान दुकाने,स्कूल रोड़वेज,अनाज मंडी आदि बंद रहे बंद को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए शहर मे जगह जगह पुलिस जाप्ता मौजूद रहा शहर मे अम्बेडकर चौक पर एसी/समाज के लोग इक्कठा हुए और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर एसी/एसटी संघर्ष समिति खैरथल के राम चंदर कामरेड, राम बाबू जाटव,किशनलाल जाटव,बनवारी आर्य,लालाराम बुराहडिया,संत राम खटीक,राजू खटीक सहित अन्य लोंग मौजूद रहे।  बंद को व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा दोपहर बाद बाजार खुलने लगे जिले मे बंद को विधायक दीपचन्द खैरिया, विधायक ललित यादव का समर्थन रहा
किशनगढ़बास :दशहरा मैदान पर भारी संख्या में एससी एसटी समाज के लोग इकट्ठा हुए और हाथों में नीले झंडे और विभिन्न नारों से लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर रैली निकली। रैली का नेतृत्व कर रहे अलवर जिला राजमिस्त्री मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरूभाई, भीम सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिंह, अंबेडकर विकास समिति किशनगढ़बास अध्यक्ष छुट्टन लाल सहित अनेक लोगों ने बताया कि यह रैली किशनगढ़बास के अलवर रोड, तिजारा रोड, खैरथल रोड, मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी मूलचंद लुनिया को ज्ञापन सौंप कर आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की।

रैली में अलवर जिला राजमिस्त्री मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरूभाई, भीम सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिंह, अंबेडकर विकास समिति किशनगढ़बास अध्यक्ष छुट्टन लाल, प्रधान बीपी सुमन, पूर्व प्रधान सुंदर बसवाल, पूर्व सरपंच प्रकाश चंद, संदीप पाटिल, प्रदीप संगवैया, रामनाथ मेघवाल, पूर्व सरपंच हेतराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
तिजारा में एस सी एवं एस टी समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के विरोध में, तिजारा उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समाज के सुल्तान सिंह पालीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के विषय में जो क्रीमी लेयर लागू करने की बात कही गई है, वह गलत है और हम आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।  इस मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।इस मौके पर आसपा नेता उदमीराम पोसवाल,बसपा नेता इमरान खान, एडवोकेट पार्षद सुल्तान सिंह पालीवाल, मंगतराम मेघवाल, सोनू मेघवाल, नरसी राम शास्त्री, पुरुषोत्तम गजमोती, विक्रम सिंह, निर्मल राम, नेमीचंद सहित हजारों लोग इस रैली और प्रदर्शन में शामिल रहे।  आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाजार बंद रहे, तथा दोपहर बाद बाजार खुलना शुरू हो गया।
जिले के मुण्डावर,शहाजहापुर,निमराना मे भी समाज के लोगो ने रैली निकाली और ज्ञापन सौपें इस अवसर पर विधायक ललित यादव भी समर्थन मे मौजूद रहे
खैरथल अमित शर्मा

खैरथल-तिजारा: खैरथल-तिजारा जिले मे भारत बंद शांतिपूर्ण रहा बंद के दौरान दुकाने,स्कूल रोड़वेज,अनाज मंडी आदि बंद रहे बंद को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए शहर मे जगह जगह पुलिस जाप्ता मौजूद रहा शहर मे अम्बेडकर चौक पर एसी/समाज के लोग इक्कठा हुए और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर एसी/एसटी संघर्ष समिति खैरथल के राम चंदर कामरेड, राम बाबू जाटव,किशनलाल जाटव,बनवारी आर्य,लालाराम बुराहडिया,संत राम खटीक,राजू खटीक सहित अन्य लोंग मौजूद रहे। बंद को व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा दोपहर बाद बाजार खुलने लगे जिले मे बंद को विधायक दीपचन्द खैरिया, विधायक ललित यादव का समर्थन रहा
किशनगढ़बास :दशहरा मैदान पर भारी संख्या में एससी एसटी समाज के लोग इकट्ठा हुए और हाथों में नीले झंडे और विभिन्न नारों से लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर रैली निकली। रैली का नेतृत्व कर रहे अलवर जिला राजमिस्त्री मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरूभाई, भीम सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिंह, अंबेडकर विकास समिति किशनगढ़बास अध्यक्ष छुट्टन लाल सहित अनेक लोगों ने बताया कि यह रैली किशनगढ़बास के अलवर रोड, तिजारा रोड, खैरथल रोड, मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी मूलचंद लुनिया को ज्ञापन सौंप कर आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की।

रैली में अलवर जिला राजमिस्त्री मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरूभाई, भीम सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिंह, अंबेडकर विकास समिति किशनगढ़बास अध्यक्ष छुट्टन लाल, प्रधान बीपी सुमन, पूर्व प्रधान सुंदर बसवाल, पूर्व सरपंच प्रकाश चंद, संदीप पाटिल, प्रदीप संगवैया, रामनाथ मेघवाल, पूर्व सरपंच हेतराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
तिजारा में एस सी एवं एस टी समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के विरोध में, तिजारा उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समाज के सुल्तान सिंह पालीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के विषय में जो क्रीमी लेयर लागू करने की बात कही गई है, वह गलत है और हम आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।इस मौके पर आसपा नेता उदमीराम पोसवाल,बसपा नेता इमरान खान, एडवोकेट पार्षद सुल्तान सिंह पालीवाल, मंगतराम मेघवाल, सोनू मेघवाल, नरसी राम शास्त्री, पुरुषोत्तम गजमोती, विक्रम सिंह, निर्मल राम, नेमीचंद सहित हजारों लोग इस रैली और प्रदर्शन में शामिल रहे। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाजार बंद रहे, तथा दोपहर बाद बाजार खुलना शुरू हो गया।
जिले के मुण्डावर,शहाजहापुर,निमराना मे भी समाज के लोगो ने रैली निकाली और ज्ञापन सौपें इस अवसर पर विधायक ललित यादव भी समर्थन मे मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता