गौ सेवकों ने गहरे नाले में गिरी गौ माता को निकाला बाहर
गौ सेवकों ने गहरे नाले में गिरी गौ माता को निकाला बाहर
देश का दर्पण दैनिक
न्यूज़ खैरथल संवाददाता
अमित शर्मा
खैरथल! शहर के आनन्द नगर कालोनी सहित श्मशान घाट के समीप गणेश मंदिर के पास पांच फुट गहरे नाले में एक गाय के गिर जाने पर मोह्हले के लोगो द्वारा दी गई सुचना पर गौ सेवकों की टीम ने बडी मशक्क़त कर गौ माता को बाहर निकाला!
गौ सेवक राकेश शर्मा ने बताया की इसी नाले में पूर्व में भी गौ वंश गिरने की घटना हो चुकी है लेकिन नगर परिषद द्वारा इन नालो पर फेरो कवर नही लगा रहे है!
गौमाता बाहर निकालने में राकेश शर्मा,हरीश छंगानी , राजकुमार,सुरेन्द्र,महेश और मोहल्ले वालो ने सहयोग किया!
Comments
Post a Comment