इंद्रा हैप्पी स्कूल खैरथल के बच्चो ने अपने हाथों से राखी बनाकर जरूरत मंद बच्चो को मिठाई के साथ बाटी


इंद्रा हैप्पी स्कूल खैरथल के बच्चो ने अपने हाथों से राखी बनाकर जरूरत मंद बच्चो को मिठाई के साथ बाटी

देश का दर्पण दैनिक
 न्यूज़। खैरथल 
       संवाददाता
        अमित शर्मा


खैरथल - स्थानीय इंद्रा हैप्पी स्कूल खैरथल में राखी पर्व पर बच्चो द्वारा अपने हाथों से राखिया बनाई गई और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे जूनियर सेक्शन में अराध्या, कुशल, निशा, यश, रजनिका, हिमांशी गुप्ता, वंशिका, डॉली, दुर्गा, नव्या, राखी, छवि, नक्श और सीनियर सेक्शन में निकिता, वंश, काव्या, लगन, हिमांशी, वंशिका, भूमिका, परी, प्रियांशी, काजल, भूमिका खंडेलवाल, प्रिंसी, लोकेश, साक्षी, रितेश, हिना इन बच्चो ने प्रतम, दृतिया, तृत्य स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णयक निर नायक प्राचार्य डॉ ज्योति रही। इन बनी हुई रखी को इकट्ठा कर जरूरत मंद बच्चो को मिठाई के साथ वितरित किया गया। राखी वितरण में शाला निदेशक पंकज खुराना, दिशा बजाज, मंजू गुप्ता, एकता मंगलानी, निशा मंगलानी, आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*