सर्व हिंदू धर्म समाज कि बलराम जयंती पर निकली विशाल रैली
सर्व हिंदू धर्म समाज कि बलराम जयंती पर निकली विशाल रैली
देश का दर्पण (संवाददाता सुमरन सिंह), न्यूज 24 अगस्त को भगवान बलराम जी की जयंती के मौके पर बारां जिले में शाहाबाद तहसील में हिंदू समाज ने बड़ी खुशी हर्ष से भगवान बलराम की विशाल रथ के साथ निकाली महान शोभायात्रा रैली, जिसमें कार, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर द्वारा रैली निकाली गई,जो देवरी से प्रारंभ होकर शाहाबाद, समरानिया, केलवाड़ा बाजारों से गुजरी, जिसमें कराड समाज अध्यक्ष रवि किराड़ व भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकर्ता भी थे शामिल !
Comments
Post a Comment