गांव भूडली में स्थित ई-मित्र संचालक को किया सस्पेंड*

*गांव भूडली में स्थित ई-मित्र संचालक को किया सस्पेंड*

देश का दर्पण दैनिक 
न्यूज़ खैरथल संवाददाता
 अमित शर्मा

खैरथल-तिजारा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग उपनेदशक अजय यादव ने टपूकडा उपखंड में अवस्थित ई-मित्र संचालक मोहर सिंह को सस्पैंड कर दिया।

उक्त कियोस्क धारक के विरुद्ध आमजन एवं विशेषाधिकारी (यूआईडी), सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राज0 जयपुर से प्राप्त "धोखाधड़ी की शिकायत " प्राप्त हुई थी जिसमे अवगत कराया गया है कि गांव ग्राम भूडली, ग्राम पंचायत कारेण्डा, तहसील टपूकडा, खैरथल - तिजारा के मोहर सिंह नामक ई-मित्र कियोस्क, जो कीं अनाधिकृत रूप से हरियाणा राज्य से आधार मशीन संचालक को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बिना किसी पूर्व अनुमति के अपनी दूकान पर बुला कर लोगों से 1000 से 1500 रूपये वसूल कर अवैध तरीके से आधार बनाने से संबन्धित शिकायत प्राप्त हुई थी ।

उक्त प्रकरण पर सज्ञान में लेते हुए, जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी टपूकडा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर प्रकरण की जांच करवायी गई। जांच उपरान्त उपखण्ड अधिकारी टपूकडा द्वारा प्रस्तुत तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट में यह तथ्य प्रकट हुआ है कि कियोस्क धारक द्वारा हरियाणा राज्य से आधार संचालक मय आधार मशीन को अनाधिकृत रूप से बुलाकर आम-जन के आधार से संबन्धित कार्य करवाया एवं ओवर चार्जिंग भी की गई ।
जिसके फलस्वरूप, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनेदशक ने उक्त कियोस्क धारक (मोहर सिंह K2028775) को दण्डस्वरूप नियमानुसार 15 दिवस के लिए सस्पेंड किया जाकर भविष्य में इसकी पुनरावर्ती न करने की चेतावनी दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*